Posts
Showing posts with the label #Real_Terrorist
विस्टॉल निवासी परशुराम सिंह के घर और उसके बगीचे से 7248 हैंड ग्रेनेड्स के पार्ट्स, 605 डेटोनेटर, 650 सेफ्टी कैच हैंड ग्रेनेड के अलावा राइफल, कारतूस, पुलिस वर्दी, नक्सली साहित्य, मोबाइल फोन, मैगजीन एवं अन्य विस्फोटक भारी मात्रा में जप्त किए गए थे। दो ट्रैक्टरों पर विस्फोट को लादकर पुलिस कड़ौना ओपी में लाई थी।
- Get link
- Other Apps
https://www.livehindustan.com/bihar/jahanabad/story-nia-team-reached-jehanabad-to-investigate-the-explosive-case-recovered-from-naxalites-for-page-three-4149300.html नक्सलियों से बरामद विस्फोटक मामले की जांच करने जहानाबाद पहुंची एनआईए की टीम (पेज तीन के लिए ) हिन्दुस्तान टीम , जहानाबाद Last Modified: Tue, Jun 22 2021. 21:20 PM IST हथियार बरामद स्थल विस्टॉल गांव जाकर व जहानाबाद के अधिकारियों से किया संपर्क केंद्रीय जांच एजेंसी के एक डीएसपी के नेतृत्व में की गई प्रारंभिक जांच 31 मार्च को विस्टॉल गांव से बरामद हुए थे दो ट्रैक्टर विस्फोटक पकड़ा गया था माओवादियों को हथियार भेजने वाला बड़ा सप्लायर जहानाबाद। निज प्रतिनिधि केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की चार सदस्य टीम ने जहानाबाद में नक्सलियों से बड़े पैमाने पर बरामद हथियार व विस्फोटक मामले की जांच शुरू कर दिया है। मंगलवार को एनआईए के एक डीएसपी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम जहानाबाद आई और कड़ौना ओपी के विस्टॉल गांव में जाकर एवं जहानाबाद के पुलिस अधिकारियों से मिलकर प्रारंभिक जांच की। विस्टॉल गांव में काफी देर तक जांच टीम रही। इस मौके पर जह
पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ 'आपत्तिजनक भाषा', मंदिर के महंत पर एफ़आईआर- प्रेस रिव्यू
- Get link
- Other Apps
इमेज स्रोत, SAMEERATMAJ MISHRA/BBC इमेज कैप्शन, महंत यति नरसिंहानंद आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने शनिवार को डासना के एक मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. द हिंदू अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अमानतुल्लाह ख़ान का आरोप है कि महंत ने पैग़ंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ अपमानजक भाषा का इस्तेमाल किया है और मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने जामिया नगर पुलिस थाने में दी अपनी शिकायत में कहा है कि पैग़ंबर के ख़िलाफ़ ईशनिंदा की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनका कहना है कि वो एक मुसलमान हैं जो इस्लाम के सिद्धांतों का पालन करते हैं. आम आदमी पार्टी विधायक ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इस वीडियो क्लिप में महंत निरसिंहानंद अपमानजनक शब्दों का बार-बार प्रयोग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिनमय बिस्वाल का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें उत्तर प्रदेशः मुस्लिम बच्चे को पानी पीने के कारण पीटे जाने पर मंदिर के महंत को कोई अफ़सोस