Posts

Showing posts with the label #CAA #NRC #NPR # Merath #Meerut Protest

लव जिहाद की कोई तय परिभाषा नहीं: केंद्र सरकार

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ALOK PUTUL केंद्र सरकार ने कहा है कि 'लव जिहाद' की कोई तय क़ानूनी परिभाषा नहीं है. हिंदू समूह अंतर-धार्मिक विवाहों के मामलों के लिए 'लव जिहाद' का इस्तेमाल करते रहे हैं. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक  रिपोर्ट  के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने कहा है कि किसी केंद्रीय एजेंसी ने लव जिहाद का कोई मामला दर्ज नहीं किया है. लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने संविधान के अनुच्छेद 25 का हवाला देते हुए कहा कि भारत में सभी को धार्मिक आज़ादी है. उन्होंने कहा, "केरल हाई कोर्ट समेत कई अदालतें ये विचार रख चुकी हैं कि 'लव जिहाद' की कोई क़ानूनी परिभाषा नहीं है. किसी केंद्रीय एजेंसी ने लव जिहाद का कोई मामला दर्ज नहीं किया है. एनआईए ने केरल में दो अंतर-धार्मिक विवाहों की जांच की है." मेरठ पुलिस ने युवक की मौत का हवाला देकर ज़मानत का विरोध किया Image caption मेरठ

CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में मेरठ में पाँच लोग किसकी गोली से मरे?- ग्राउंड रिपोर्ट

Image
कीर्ति दुबे बीबीसी संवाददाता, मेरठ इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए ''पुलिस ने 10 मिनट में ही पोस्टमॉर्टम कर दिया. पुलिस वाले हमारे घर साथ आए थे और कहा दिन निकलने से पहले दफ़ना दो. सुबह चार बजे बेटे को मिट्टी दे दी. अभी तक हमें पोस्टमॉर्टम की पर्ची भी नहीं दी. एफ़आईआर करने के लिए थाने गए थे तो हमें ही डाँटने लगे. बोले ख़ुद मार कर लाए हो. पहले पुलिस को मारो फिर एफ़आईआर दर्ज कराओ.'' ज़हीर के पिता मुंशी अपनी बात ख़त्म करने से पहले पास में खड़े एक शख़्स से पानी मांगते हैं. उनके रूंधे गले में शब्द अटकने लगते हैं. मुंशी की बूढ़ी आंखों ने 17 दिन पहले अपने बेटे का जनाज़ा उठते देखा है. वो बेटा जो उनके घर में कमाने वाला अकेला था. Image caption ज़हीर के पिता मुंशी देश भर में नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन 20 दिसंबर को यूपी से विरोध प्रदर्शनों की जो तस्वीरें सामने आईं वो बेहद डरावनी थीं. राज्य में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत इस हिंसा के दौरा