Posts

Showing posts with the label लद्दाख में भिड़ गए भारतीय और चीनी सैनिक: प्रेस रिव्यू

लद्दाख में भिड़ गए भारतीय और चीनी सैनिक: प्रेस रिव्यू

Image
  12 सितम्बर 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Email   इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp Image copyright GETTY IMAGES टाइम्स ऑफ़ इंडिया  की  रिपोर्ट  के अनुसार लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष की ख़बर है. अख़बार ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बुधवार को पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिक भिड़ गए और उनमें काफ़ी देर तक धक्का-मुक्की होती रही. यह घटना 134 किलोमीटर लंबी पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर हुई, जिसका दो तिहाई हिस्सा चीन के नियंत्रण में है. रिपोर्ट के मुताबिक़, ''भारतीय सैनिक गश्त पर थे जब उनका सामना चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों से हो गया. चीनी सैनिकों ने इस क्षेत्र में भारतीय सैनिकों की मौजूदगी का विरोध किया और फिर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की होने लगी. इसके बाद दोनों देशों ने यहां अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी. देर शाम तक यह संघर्ष जारी था." अख़बार ने भारतीय सेना के हवाले से लिखा है कि तनाव के बाद भारत और चीन ब्रिगेडियर स्तर की द्