Posts

Showing posts from February, 2012

काटजू के दावे: बिहार के सुशासन में है शक,शाबित हुवे पूरी तरह सच

         सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायेधिश एवं वर्तमान chairman प्रेस कौंसिल ऑफ़  इंडिया  काटजू साहेब का बिहार के सन्दर्भ में दिया गया बयान,बिहार के सुसाशन में है शक साबित होने लगा है बिलकुल सच.बिहार के पुरबी चम्पारण से जो खबरे आरही है वह बिलकुल काटजू के बयान के अनुरूप है. बिहार के पुरबी चंपारण में इंद्रा आवास  योजना  का लाभ उठाने के लिए आला अधिकारिओं की मिली भगत से जिले के अधिकतर उची जाती के लोगों ने इंद्रा आवास का लाभ उठाने के लिए  दलित बन बैठे,वहीँ दूसरी बरी घोटाला बी पी  एल  एवं अन्त्योदय का आनाज प्राइवेट और सरकारी माफियाओं ने मिलकर बेच डाले और सरकार दोषियों पर करवाई करने के बजाये अन्दर ही अन्दर बचाने में लगी हुई है.कारन है जहाँ एक तरफ प्राइवेट माफिया उची सेयाशी पकर रखते हैं वही दूसरी तरफ आला अधिकारीयों नाराज न हो जाये सरकार करवाई करने से पीछे हट जारही है.         उपरोक्त बातों को परमानित करने के लिए पुरबी चंपारण जिला के कल्यानपुर ब्लाक के manichapra पंचायत के एक समाज सेवी श्री रामजी  भगत ने अपने पंचायत के बी पी एल और अन्त्योदय कूपन की कुछ  छाया परती और कुछ original  परती भेजें है
आदर्नीये             ADHYAKCH राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग/अध्यक्छ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग/अध्यक्छ बिहार राज्यामानवाधिकार आयोग              दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट मामले में जाँच एजेंसियां निम्नलिखित कारणों से खुद जाँच के दाएरे में आगई हैं hindustan times ने दिनांक २२/९/२०११ ख़ुफ़िया bureau के हवाले से खबर परकाशित की थी के हमलावर हुजी थे ,काम को ५ लोगों ने अंजाम दिया ,हमलावर सारे के सारे बंगलादेशी थे,५ में से दो को जाँच एजेंसियां 1.मद alla-ur- rahman 32, एवं मौलाना सैफुल शेख ४० के रूप में पहचान की थी, hindustan times में छापी कबर के अनुसार,खबर में यह भी कहा गया था के हमलावर देश से बहार भागने में भी सफल हो गए,वही दूसरी तरफ ईमेल  को बुनियाद बनाकर कश्मीर के कुछ नौजवानों के गिरफतारी से जूरी खबर दिनांक २३/९/२०११ के hindustan times में खबर छापी थी,वहीँ  तीसरी तरफ २६/११/२०११ को हिंदुस्तान  हिंदी २६/११/२०११ को हिंदी में  दिल्ली हाई कोर्ट  ब्लास्ट मामले में मधुबनी से दो गिरफ्तार सुर्खी से खबर  पर्काशित  थी,उपरोक्त तथ्यों क्र आलोक में बहुत सारे सवाल उठने शुरू हो गए हैं जिसका जवाब पूरा देश जानना चा