Posts

Showing posts with the label Congress Leader

बिहार चुनावः क्या तेजस्वी ने कांग्रेस को 70 सीटें देकर ग़लती की?

Image
  दिलनवाज़ पाशा बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में कई रैलियां की बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ महागठबंधन के तहत 70 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस बमुश्किल बीस सीटों के पार जाती दिख रही है यानी उसका स्ट्राइक रेट उसकी अपनी उम्मीदों से काफ़ी नीचे है. अगर बिहार की राजनीति में हाल के दशकों में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखा जाए तो ये बहुत हैरान करने वाली बात नहीं है. 2015 के चुनावों में कांग्रेस ने आरजेडी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ महागठबंधन के तहत 41 सीटों पर चुनाव लड़ा और 27 सीटें जीतीं. लग नहीं रहा कि कांग्रेस इस बार पिछले चुनाव वाला प्रदर्शन दोहरा पाएगी. 2010 में कांग्रेस ने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे सिर्फ़ चार सीटें ही मिल सकीं थीं. वहीं साल 2005 में बिहार में दो बार चुनाव हुए. एक बार फ़रवरी में और फिर विधानसभा भंग होने के कारण दोबारा अक्तूबर में चुनाव हुए. विज्ञापन फ़रवरी में कांग्रेस ने 84 सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ दस पर जीत हासिल की वहीं अक्तूबर में 51 सीटों पर लड़कर सिर

बात देश के करोड़ों गरीब जनता की हो या बात अमीरों के असल हक़ की , मुद्दे कांग्रेस ही उठाती है ।।

Image

......लेकिन जब बात देश चलाने की हो तो कांग्रेस पार्टी का नाम आता है ।

Image
जंग में हथियार नहीं जिगरा काम आता है ... जिंदगी में पैसा नहीं हुनर काम आता है.. यूं तो कई नाम आते हैं मेरी जुबान पर लेकिन जब बात देश चलाने की हो तो #कांग्रेस #पार्टी का नाम आता है. @INCIndia @rohanrgupta . @GouravVallabh @GauravPandhi @lalitnagarmla @ManojMehtamm @DrSanjeevRajp4 pic.twitter.com/wBXLEvAy78 — Ranjana Singh INC (@RanjanaINC) April 18, 2020

#Corona के खिलाफ इस जंग में कांग्रेस की इस 72 वर्षीय नानी का योगदान याद रखेगी दुनिया ।

Image
कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीमती चमन रावत 72 वर्ष की उम्र में भी अपने हाथों से मास्क बनाकर इलाहाबाद में जरूरतमंदों में बाँट रही हैं। इस महामारी में गरीबों की सेवा ही सच्चा मानव धर्म है। जनसेवा व राहत कार्यों में लगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुझे गर्व है। #कांग्रेस_के_सिपाही pic.twitter.com/2aFAWmKMUI — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 19, 2020

आज सुबह 9 बजे पटना के नफीस कॉलोनी में पटना के मशहूर डॉक्टर और कांग्रेसी नेता के जरिये गरीबों को कम्बल दी जाएगी ।

Image
एडवर्टिजमेंट के लिए संपर्क करें 7301014009 एडवर्टिजमेंट  के लिए संपर्क करें - 7302014009