#Corona ! पूरे पाकिस्तान में LockDown नहीं किया जा सकता (इमरान खान )
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि पूरे पाकिस्तान में लॉकडाउन लागू नहीं किया जा सकता है. जंग अख़बार के अनुसार शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए इमरान ख़ान ने कहा कि 22 करोड़ लोगों को बंद नहीं किया जा सकता है. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण टी-20 मैच नहीं है: इमरान ख़ान पाकिस्तान के उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते जो छपा इमरान ख़ान को नोबेल पुरस्कार देने की मांग क्यों उठी? हाफ़िज़ सईद को क्यों हुई साढ़े 5 साल की सज़ा? null. इमरान का कहना था, ''कोई ये न समझे कि पाकिस्तान में कोरोना का ख़तरा नहीं है. लेकिन 22 करोड़ लोगों को बंद नहीं कर सकते, ये नामुमकिन चीज़ है. पाकिस्तान में एक तरफ़ कोरोना दूसरी तरफ़ भूख है. ख़ौफ़ है कि यहां लोग भूख से मर जाएंगे. सिर्फ़ उन्हीं जगहों पर पूरी तरह लॉकडाउन लागू किया गया है जहां भीड़ जमा होने की आशंका है.'' इमरान ने आम लोगों से पूरा एहतियात बरतने की अपील की और कहां कि 14 अप्रैल को इस पर दोबारा विचार विमर्श किया जाएगा कि आगे क्या क़दम उठाया जाए. https://www.bbc.com/hindi/international-521699