Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सुप्रीम कोर्ट में NDTV ने जीता अहम केस

सुप्रीम कोर्ट में NDTV ने जीता अहम केस - मनी लॉन्ड्रिंग का लगाया गया था बेबुनियाद आरोप

Updated : April 03, 2020 21:24 IST सुप्रीम कोर्ट ने आज टैक्स से जुड़े एक अहम मामले में NDTV के पक्ष में फ़ैसला सुनाया है. इस केस में NDTV पर 2007 में अपने गैर-समाचार कारोबार के लिए विदेशी निवेश जुटाने के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का बेबुनियाद आरोप लगाया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को उस असेसमेंट को फिर से खोलने की इजाज़त देने से इनकार किया, जिस पर बरसों पहले फ़ैसला हो चुका था. 2015 में टैक्स अधिकारियों ने इसकी मांग की थी और आरोप लगाया था कि NDTV ने तथ्य छिपाए हैं और पैसे को राउंड-ट्रिप कराया है. सुप्रीम कोर्ट ने आज इसकी इजाज़त नहीं दी. सुप्रीम कोर्ट ने साबित किया कि क़ानून की जीत होती है