Posts

Showing posts with the label Motihari news ।।मोतिहारी की खबरें || Chakia ||Manichhapra | | इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट

#Motihari || लापरवाह गाड़ी ड्राइवर की वजह से हो जाता बड़ा हादसा ।।#Chakia PS के #Manichhapra पंचायत के वार्ड 1 का है मामला || ग्रामीणों के के मुताबिक लापरवाह चालक करीब के ही गाँव का रहने वाला है || गांव वालों ने ड्राइवर के नशे में होने की आशंका जताई है ।।

Image
ग्रामीणों के मुताबिक अगर बिजली होती तो बड़ा हादसा से कोई नही रोक सकता था । अंग्रेजों के जमाने की लगी इलेक्ट्रिक पोल का पूरी तरह छतिग्रस्त हो जाना मामले की गंभीरता को बताने के लिए काफी है ।। तस्वीर बयां कर रहा, ड्राइवर ने किस क़द्र लापरवाही की है ।।  

मोतिहारी के जिलाधिकारी का शुक्रिया ।

मोतिहारी के जिलाधिकारी का शुक्रिया । दोस्तों पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर ब्लॉक के मनी छपरा पंचायत के वार्ड एक में कुछ लोगों की नादानी और मनमानी की वजह से रोड पे पानी और कीचड़ का अम्बार लग गया था । कई गाँव के लोगों का उस रोड से चलना फिरना मुश्किल हो गया था । एक वैक्ति ने अपने घर के सामने पूर्व से सोलिंग हुए रोड पे मिटटी भर कर ऊँचा कर दिया था तो दूसरी तरफ उपरोक्त वार्ड के वार्ड सदस्य के द्वारा सरकारी नल से निकलने वाली पानी से रोड जलमग्न हो गया था । जबकि वार्ड सदस्य को चाहिए था की कल लगाने से पहले पानी की निकासी के लिए नाली का उचित प्रबंध कर लेना चाहिए था ।मगर ऐसा किये बगैर पानी बेरोकटोक गिराए जा रहा था दूसरी तरफ रोड उची कर दिए जाने के कारण पानी पास नहीं हो रहा था ,कुछ लोग रोड को अनधिकृत तरीके से कब्ज़ा कर लिया था । उप्रोक्र मामले को दिनांक 10 /7/14 को डी एम मोतिहारी को संग्यान में मैंने लाया उनके आदेश पर बी डी ऑ कल्यानपुर आए बी डी ऑ आये चले गए मगर गाँव वालों ने सूचना नहीं दी इसलिए मुझे पता नहीं चल पाया था की जिला के सुलझे हुए नए जिलाधिकारी हमारे सूचना पर गंभीरता पूर्वक आदेश देते हुए लो

BDO , SDO , DM साहेब के लिए घुस की राशी पंचायत के वार्ड सदस्य वसूल रहे ?

From Facebook Bihar Broadcasting  shared  bihabroadcasting.com 's  status update . Sat  ·  bihabroadcasting.com Sat  ·  BDO , SDO , DM साहेब के लिए घुस की राशी पंचायत के वार्ड सदस्य वसूल रहे ? गरीबों को इंद्रा आवास देने के बदले प्रति आवास 10, 000 घुस देना मस्ट है ? क्या 10000 जो गरीबों से वसूली जा रही उसकी रकम BDO ,SDO , DM ,और बाकी वारिये अधिकारीयों तक पहुँच रही ? क्या इस को वसूलने की जिम्मेदारी पंचायत के वार्ड सदस्यों को मिली हुई ? कहने और सुनने में भले ही ये बातें अजीब मालुम होती है ,मगर जो हकीकत उभर कर सामने आ रही वह इसी बात की पुष्टि करती है । पुरबी चंपारण के कल्यानपुर प्रखंड के मनी छपरा पंचायत के वार्ड एक के रहने वाली एक गरीब महिला मखनी ,पति मैनुद्दीन से इंद्रा आवास के बदले यह कह कर दस हज़ार रूपये की माग की के बगैर घुस के इंद्रा आवास नहीं मिलता , इस दस हज़ार की राशी में तमाम अधिकारीयों BDO ,कल्याणपुर ,SDO और DM मोतिहारी का हिस्सा बंधा हुआ , बगैर ये सब किये किसी को नहीं मिलता ,इतना सब पाठ पढ़ा कर दो हज़ार रुपया एडवांस नवंबर 2013 में

शातिरों को बचाने की शाजिश ?

Image
Md Kausar Nadeem Thursday  via  Mobile SUTRO KE ANUSAR,CHAKIA POLICE(MOTIHARI)NE MANICHAPRA VILL. ME DT.15.1.13 KO CHAPEMARI KR SAIKRO TAN SARKARI CHAWAL JIS AADMI KE YAHAN SE BARAMAD KI THI,SARKARI ADHIKARIYO AUR LAMBI SEYASI PAHUCH RAKHNE WALE SAFEDPOSHO KI SANLIPTA KE KARAN MAMLE KI LIPA POTI KE PARYASH TEZ HO GAYE HAIN.SUTRO KE ANUSAR JISWAIKTI K YHAN SE SARKARI CHAWAL BARAMAD KI GAI HAI US GAO K SCHOOL ME KAI BAR CHORO NE MDM KE ANAJO PR HATH SAF KARNE KI GHATNA BHI HO CHUKI HAI JISKI FIR CHAKIA THANA, se साससससससस क्यू ME DARJ BATAI JATI HAI.POLICE KI SITHIL RAWAIYA K KARAN MAMLE KA KHULASA ABTK NA HO SAKA HAI.AB UMID JAGI THI PR PANI FIRTA DIKH RAHA HAI Like  ·   ·  Promote Hussain Mohammed Shahid  and  Ravishankar Ratnakar  like this.