Posts

Showing posts with the label Bihar

बिहार में काबा ? जो बा सो सामने बा

Image
 

जानिए बिहार के नए नगर निगम , ,नगर परिषद एवं नगर पंचायतों को

Image
  नीतीश सरकार ने 5 नए नगर निगम बनाने की दी मंजूरी, 103 नए नगर पंचायत को भी हरी झंडी- देखें लिस्ट Advertisement   देश   Reported by  मनीष कुमार , Edited by  प्रमोद कुमार प्रवीण आज संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में जिन पांच नगर परिषदों को अपग्रेड कर नगर निगम में बदलने की मंजूरी दी गई है उनमें सासाराम, बेतिया मोतीहारी, मधुबनी और समस्तीपुर शामिल हैं. अब ये सभी नगर परिषद नगर निगम कहलाएंगे. Updated : December 26, 2020 16:35 IST बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार. खास बातें बिहार में पांच नगर परिषद बनेंगे नगर निगम, कैबिनेट की मुहर कैबिनेट बैठक में 103 नए नगर पंचायत के निर्माण को मंजूरी 32 नगर पंचायतों को नगर परिषद में अपग्रेडेशन की भी मंजूरी पटना:  बिहार  की  नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  सरकार ने आज की कैबिनेट बैठक में 103 नए नगर पंचायत का निर्माण, 8 नए नगर परिषद का निर्माण तथा 32 नगर पंचायत का नगर परिषद में अपग्रेडेशन को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही 12 नगर निकायों के विस्तारीकरण तथा 5 नगर परिषद को नगर निगम के रुप में अपग्रेडेशन को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है. आज संपन्न

#BiharAssemblyElectionResults2020

Image
 

मुज़फ़्फ़रपुर के अस्पताल में बच्चे बीमार आ रहे हैं, मरकर जा रहे हैं': ग्राउंड रिपोर्ट

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए Image caption मुज़फ़्फ़रपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है आज सुबह से ही मुज़फ़्फ़रपुर का श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज 45 डिग्री की उमस भरी तीखी धूप के साथ साथ, परिसर के भीतर रो रही माओं के गर्म आँसूओं में भी उबल रहा था. यह माएं हैं उन बीसियों मासूम बच्चों की जिन्होंने बीते एक पखवाड़े के दौरन इस अस्पताल में दम तोड़ा है. मुज़फ़्फ़रपुर में 'चमकी बीमरी' या मस्तिष्क ज्वर के साथ साथ अक्यूट इनसेफ़िलाइटिस सिंड्रोम (एइस) की वजह से अपनी जान गंवाने वाले बच्चों का आंकड़ा 93 तक जा पहुंचा है. इनमें से दो बच्चों ने आज दोपहर यहां दौरे पर आए केंद्रय स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के सामने ही दम तोड़ा दिया. श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज (एस.के.एम.सी.एच) के बाल रोग विशेष इंटेसिव केयर यूनिट (बाल रोग आइ.सी.यू) में लगा शीशे का महीन दरवाज़ा वार्ड के अंदर से आ रही रुदन की आवाज़ों को रोक नहीं पा रहा है. null आपको ये भी रोचक लगेगा