Skip to main content

Posts

Showing posts with the label एनडीटीवी पर सीबीआई ने एक और एफ़आईआर दर्ज की

एनडीटीवी पर सीबीआई ने एक और एफ़आईआर दर्ज की

इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PRANNOY ROY केंद्रीयअन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने समाचार चैनल एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के ख़िलाफ़ विदेशी निवेश से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया है. प्रणय रॉय और राधिका रॉय एनडीटीवी के संस्थापक भी हैं. एनडीटीवी ने इन नए आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय पहले से ही प्रणय रॉय और एनडीटीवी के ख़िलाफ़ कई आरोपों में जांच कर रहे हैं. हाल ही में प्रणय और उनकी पत्नी राधिका को विदेश जाने से रोक दिया गया था. वहीं एनडीटीवी ने एक बयान जारी कर सभी आरोपों को खारिज किया है. null आपको ये भी रोचक लगेगा डीयू में रात को चुपके से लगा दी गई सावरकर की मूर्ति बीस साल में बूढ़ी हो जाएगी दिल्ली कश्मीर पर अब चीन ने दी भारत को सलाह राम जन्मभूमि विवाद नहीं सुलझा पाई समिति null. एनडीटीवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "स्वतंत्र प्रेस के निरंतर उत्पीड़न क...