Posts

Bihar Voter List 2025: जन्म के अनुसार दस्तावेज जमा करने का आदेश, बहू के मायके से लेने होंगे ये डॉक्युमेंट

Image
  Bihar Voter List 2025: जन्म के अनुसार दस्तावेज जमा करने का आदेश, बहू के मायके से लेने होंगे ये डॉक्युमेंट मतदाता सूची अपडेट करने के लिए निर्वाचन विभाग ने नया नियम जारी किया है। अब मतदाताओं को जन्मतिथि के अनुसार दस्तावेज जमा करने होंगे। अलग-अलग जन्मतिथि के अनुसार अपने या माता-पिता के दस्तावेज देने होंगे। घर की बहू को अपने मायके से माता-पिता का दस्तावेज देना होगा। 2003 की मतदाता सूची में नाम होने पर कोई दस्तावेज नहीं लगेगा केवल गणना प्रपत्र और फोटो ही जमा करना होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ ₹3 में BY  RAJESH KUMAR ROY EDITED BY:  RAJAT MOURYA UPDATED: THU, 03 JUL 2025 04:19 PM (IST) गणना प्रपत्र के साथ सभी मतदाता को लगाना होगा पासपोर्ट फोटो HIGHLIGHTS जन्म के अनुसार दस्तावेज जमा करने का आदेश बहू के मायके से लगेगा माता-पिता का दस्तावेज 2003 सूची में नाम होने पर दस्तावेज नहीं संवाद सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)।  जिले में चल रहे गणना प्रपत्र प्रारूप अभियान के दौरान निर्वाचन विभाग ने जन्म के अनुसार चार भागों में समय का बंटवारा करते हुए जरूरी दस्तावेज देने का आदेश सभी मतदाताओं...