ईरान ने गिराया इसराइल का ड्रोन , इसराइली सेना ने की पुष्टि इमेज स्रोत, Getty Images इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान ने एक इसराइली ड्रोन को मार गिराया है. इसराइली सेना ने कहा, "एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान, वायुसेना के एक रिमोट से संचालित ड्रोन पर ईरान की ज़मीन से हवा में मिसाइलें दागी गईं." आईडीएफ़ प्रवक्ता ने कहा, "यह डिवाइस ईरानी एयरस्पेस में गिरा, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है." इससे पहले ईरान की सरकारी टीवी पर बताया था कि ईरानी सेना के वायु रक्षा बलों ने आज सुबह मध्य इस्फ़हान प्रांत में एक एडवांस्ड हर्मीस ड्रोन को मार गिराया. हम यह पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि आईडीएफ की ओर से जिस ड्रोन का ज़िक्र किया गया वो वही है जिसका ज़िक्र ईरान ने किया है. लेकिन दोनों विवरण आपस में मेल खाते हैं.