Posts

Showing posts with the label #Corona_Virus से लड़ने में पाकिस्तान का मददगार बना इस्लामी क़ानून

पहले मुसलमानों के हाथ का पानी तक नहीं मगर अब क्या ?Corona Virus दुनिया को सीखा रहा जीने का सलीका, इस्लाम को गलत समझने वालों के लिए एक सबक भी ......

Image
निचे के लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दास्तां पहले मुसलमानों के हाथ का पानी नहीं पीते थे लेकिन अब क्या ?

कोरोना वायरस से लड़ने में पाकिस्तान का मददगार बना इस्लामी क़ानून

Image
आयशा इम्तियाज़ बीबीसी ट्रैवल इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पिछले दो हफ़्तों से पाकिस्तान के कराची शहर में किराने की दुकानों के बाहर एक चौंकाने वाला मंज़र देखने को मिल रहा है. दुकानों से सामान ख़रीदने के बाद ख़रीदार घर की ओर नहीं भागते. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बावजूद, उन्हें घर जाने की जल्दी नहीं होती. बल्कि, बहुत से पाकिस्तानी इन दुकानों के बाहर ठहरते हैं. और ऐसे लोगों की मदद करते हैं, जिनके पास न रहने का ठिकाना है और न खाने का कोई जुगाड़. ये ख़रीदार, इन मज़लूमों, ग़ुरबत के मारों को खाना, पैसा और दूसरी चीज़ें ख़ैरात में देते हैं. इस दरियादिली के बाद, दान देने वाले अक्सर ग़रीबों से गुज़ारिश करते हैं कि, "दुआ करो कि ये अज़ाब जल्द ख़त्म हो जाए." दुनिया के दूसरे मुल्कों की तरह, कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी का प्रकोप थामने के लिए पाकिस्तान में भी कई तरह की सख़्त पाबंदियां लगा दी गई हैं. पाकिस्तान में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. सार्