शोपियाँ एनकाउंटर : सुरक्षाबलों ने तोड़े नियम
शोपियाँ एनकाउंटर: भारतीय सेना ने कहा, सुरक्षाबलों ने 'अपनी हदें पार कीं' 19 सितंबर 2020, 02:23 IST अपडेटेड 2 घंटे पहले इमेज स्रोत, TAUSEEF MUSTAFA इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर भारत प्रशासित कश्मीर के शोपियाँ ज़िले में हुए एक एनकाउंटर के मामले में भारतीय सुरक्षाबलों ने अपनी ताकतों से 'आगे बढ़कर' कार्रवाई की थी. भारतीय सेना ने इस मामले की जाँच की है और पाया है कि 'पहली नज़र' के सबूतों से ऐसा लगता है कि सुरक्षाबलों ने आर्म्ड फ़ोर्स स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) के अधिकारों की सीमा रेखा पार की. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में आर्मी एक्ट के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है. इस साल जुलाई में हुए इस एनकाउंटर में तीन युवकों की मौत हो गई थी. विज्ञापन सुरक्षाबलों ने 18 जुलाई को दावा किया था कि दक्षिणी कश्मीर में शोपियाँ ज़िले के अम्शीपुरा गाँव में हुए एनकाउंटर में तीन चरमपंथी मारे गए थे. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कश्मीर में लगातार हुई मुठभेड़ और मुहर्रम के जुलूस पर बल प्रयोग की कहानी कोरोन