Posts

Showing posts with the label Train Accident

मौत ही मौत ।। कहीं ट्रेन एक्सीडेंट तो कहीं रोड ऐक्सिडेंट ।। कब कहां किस की बारी कोई नही कह सकता .....

Image
 

कटक: लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, सात कोच पटरी से उतरे

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ओडिशा में कटक के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन ने एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी. घटना गुरुवार की सुबह सात बजे की है. एजेंसी के अनुसार टक्कर के बाद आठ कोच पटरी से उतरे. रेलवे अधिकारियों के इस ट्रेन दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई है लेकिन 20 लोगों के घायल होने की ख़बर है. गंभीर रूप से घायल लोगों को कटक मेडिकल कॉलेज में दाख़िल कराया गया है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

बिहारः सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में 7 की मौत, मुआवजे की घोषणा

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट NEERAJ PRIYADARSHI/BBC रविवार की सुबह बिहार के जोगबनी से दिल्ली आ रही 12487 सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें अब तक सात लोगों के मौत की पुष्टि हुई है वहीं 24 अन्य घायल हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में किया जा रहा है. सुबह चार बजे के क़रीब हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई स्टेशन के बीच सहदेई बुज़ुर्ग में हुए इस हादसे में ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है. रेलवे ने जांच के आदेश दे दिये हैं. इस दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों की रूट में बदलाव किये गये हैं. ADVERTISEMENT फ़ोटोः बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त क्या भारत में रेल हादसा कभी रुकेगा? इमेज कॉपीरइट NEERAJ PRIYADARSHI/BBC हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है. हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख ,गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और माम