Posts

Showing posts with the label CoronaVirus_Bihar : जानें बिहार में क्यों बढ़ रहे Covid 19 के मामले ।

#CoronaVirus_Bihar : जानें बिहार में क्यों बढ़ रहे Covid 19 के मामले ।

Image
बिहार में बाहर से आने वाले ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, जाने किस राज्य आए कितने लोगों को हुआ कोविड-19 पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो, Last Modified: Sun, May 10 2020. 19:45 IST     दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिलने की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। पिछले कुछ दिनों में जो भी पॉजिटिव मिले हैं, उनमें अधिकतर बाहर से आने वाले ही हैं। तीन मई के बाद दूसरे राज्यों से बिहार आने वालों में अब तक 85 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 30 महाराष्ट्र, 22 गुजरात और आठ दिल्ली से आए हैं। वहीं तीन मई के पहले आने वालों में 57 में पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह बाहर से आने वालों में 142 पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेड जोन से आ रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना की जांच प्राथमिकता के आधार पर करायी जा रही है। राज्य में अबतक 663 संक्रमित बिहार के 14 जिलों में रविवार को अबतक कोरोना के 52 नए मरीज मिले हैं। जबकि पटना के बेलछी के एक मरीज की मौत हो गयी। राज्‍य में अब कोरोना से मरने वा