रणदीप सिंह सुरजेवालाः जिनके लिए राजीव गांधी 'देवदूत' बन कर आए थे
अभिमन्यु कुमार साहा बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger इस पोस्ट को शेयर करें Twitter साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES "मोदी जी की सरकार का नया नारा ये है कि बेरोज़गार युवा बेचे पकौड़े और देश लूट कर ऐश करें भगोड़े" "भाजपा की थाली अब रहेगी ख़ाली , क्योंकि जनता अब अपने वोट को कांग्रेस की झोली में डालने वाली" "80 लाख करोड़ का काला धन विदेशों से वापस कब आएगा, 15-15 लाख खातों में कब जमा करवाया जाएगा, सलाना दो करोड़ रोज़गार कब मिलेंगे और अच्छे दिन कब आएंगे, लगता है अच्छे दिन तब आएंगे, जब मोदी जी सत्ता से जाएंगे..." कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला अपने शब्दों के बाण से बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर निशाने पर लेते हुए दिखाई देते हैं. बोलने की अपनी साफ़-सुथरी शैली और तर्कों के दम पर वह अपनी बात रखते हैं. null आपको ये भी रोचक लगेगा कमलनाथ, संजय गांधी से दोस्ती से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक राजस्थान में इ