Posts

Showing posts with the label surgical strike

भारत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 'सर्जिकल स्ट्राइक' की योजना बना रहा है: शाह महमूद कुरैशी

Image
  इमेज स्रोत, GETTY IMAGES पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि उन्हें ख़ुफ़िया सूत्रों से पता चला है कि भारत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 'सर्जिकल स्ट्राइक' की योजना बना रहा है. उनका कहना था कि भारत अपने अंदरुनी हालात और भारत प्रशासित कश्मीर की हालत से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ऐसा करने के बारे में सोच रहा है. संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबु-धाबी में प्रेसवार्ता के दौरान कु़रैशी ने कहा कि उनके प्रेस कॉन्फ़्रेंस का मक़सद पाकिस्तानियों और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को ज़रूरी जानकारी देना था. उन्होंने कहा कि अगर भारत ऐसी कोई हरकत करता है तो पाकिस्तान उसका भरपूर और मुंहतोड़ जवाब देगा. क़ुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने कई महत्वपूर्ण देशों को भी इस आशंका से ख़बरदार कर दिया है और उनसे वो ख़ुफ़िया जानकारी भी शेयर कर दी है ताकि उन्हें भी भारत की योजना की जानकारी हो जाए. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें पाकिस्तान में इमरान ख़ान और विपक्ष के बीच बढ़ा टकराव- उर्दू प्रेस रिव्यू अभिनंदन और पुलवामा पर बयान के बाद पाकिस्तान का हाल: उर्दू प्रेस रिव्यू 'अभिनंदन को पाकि

सर्जिकल स्ट्राइक: संयुक्त राष्ट्र ने उठाए सवाल

Image
1 अक्तूबर 2016 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP Image caption संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान से शांति की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र ने नियंत्रण रेखा पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के भारत के दावों पर सवाल उठाया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता स्टीफ़ान दुजारिक ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के सैन्य प्रेक्षक दल ने भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर कोई गोलीबारी सीधे तौर पर नहीं देखी है. बान की मून के प्रवक्ता स्टीफ़ान दुजारिक ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र के सैन्य प्रेक्षक दल ने भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर कोई गोलीबारी सीधे तौर पर नहीं देखी है. संघर्ष विराम के इन कथित उल्लंघन के बारे में हमें खबरों जानकारी मिली है. प्रेक्षक दल उस सिलसिले में संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर रहा है." संयुक्त राष्ट्र का सैन्य प्रेक्षक दल भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर 1971 में लागू किए गए संघर्ष विराम की निगरानी कर

50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ?

Wasim Akram Tyagi 50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ? ड्रोन द्वारा ली गई सर्जिकल स्ट्राईक की फोटो पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां रात को साढे बारह बजे भी सूरज निकलता है। बहरहाल भारतीय मीडिया का दावा है कि पचास आतंकी मार गिराये पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि 14 सैनिक मार गिराये और पंद्रहवा गिरफ्तार कर रखा है। भक्त पहले 'लव लैटर' पर उल्लू बना रहे थे और अब 56 के बजाय 112 इंच के हुऐ सीने पर वरगला रहे हैं। मगर अपना सवाल है कि 50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ? या ऐसे ही मारा है जैसे म्यांमार में 'घुसकर' मारा था ? अक्लमंद शासक और बेवकूफ अवाम उल्लू बनते भी रहे बनाते भी रहो। वैसे एक खबर और भी है भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चौहान 'गलती से' नियंत्रण रेखा के पार चला गया, अब पाकिस्तान के कब्जे में है. कमाल ये कि भारतीय सेना के स्वीकार के बाद भी ये खबर ज्यादातर भारतीय मीडिया समूहों से गायब है- इंडियन एक्सप्रेस और द हिन्दू के अपवाद के साथ. सबसे दिलचस्प मामला मगर फर्स्टपोस्ट का है- उसने खबर लगाई, फिर हटा दी! क्या है ऐसा जिसे छुपाया, गढ़ा या 'मैनेज' किया जा रहा है? फि