Posts

Showing posts with the label तुर्की के राष्ट्रपति रेचैप तैय्यप अर्दोआन||

तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन काबुल एयरपोर्ट क्यों चाहते हैं?

Image
  BBC News , हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज कोरोनावायरस भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो विज्ञापन 30 जुलाई 2021, 17:30 IST अपडेटेड 5 मिनट पहले इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी टर्किश राष्ट्रपति अर्दोआन के साथ तुर्की ने अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा संभालने की पेशकश की है. तुर्की की ओर से ये प्रस्ताव एक ऐसे समय आया है जब अफ़ग़ानिस्तान में स्थितियां दिनों-दिन बिगड़ती जा रही हैं. अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद से लेकर हेरात और कंधार समेत कई बड़े शहरों में तालिबान के लड़ाके और अफ़ग़ान सैनिक आमने-सामने हैं और हिंसक संघर्ष जारी है. इसके साथ ही तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी सीमा पर स्पिन बोल्डाक, ईरान सीमा पर शेख अबु नसर फरेही और इस्लाम काला समेत कुछ अन्य अहम सीमावर्ती चौकियों पर कब्जा जमा लिया है. अफ़ग़ान सेना इन चौकियों को वापस हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. विज्ञापन समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, विशेषज्ञ तुर्की के इस प्रस्ताव क

अर्दोआन की बड़ी घोषणा, तुर्की को मिला अब तक का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA/TURKISH PRESIDENT PRESS OFFICE HANDOUT तुर्की के राष्ट्रपति रेचैप तैय्यप अर्दोआन ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि तुर्की ने काले सागर में अब तक का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस का भंडार ढूंढा है. साथ ही उन्होंने कहा कि तुर्की का लक्ष्य 2023 तक इसका इस्तेमाल करने का है. इस्तांबुल में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए अर्दोआन ने कहा कि तुर्की के फ़तेह नामक ड्रिलिंग जहाज़ ने 320 अरब क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस भंडार टूना-1 कुएं में पाया है. उन्होंने इसे तुर्की के इतिहास की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस की खोज बताया है. उन्होंने कहा कि इसी इलाक़े में नए गैस भंडार की खोज होगी. अर्दोआन ने कहा, "हमारा लक्ष्य काले सागर से गैस निकालकर 2023 तक इसके इस्तेमाल करने का है." साथ ही उन्होंने कहा कि तुर्की को भी पूर्वी भूमध्यसागर से 'ख़ुशख़बरी' की उम्मीद है. इस जगह पर भी तुर्की गैस की खोज कर रहा है. null और