Skip to main content

Posts

Showing posts with the label England

ब्रिटेन से भारत आए विमानों में 8 यात्री मिले कोरोना पॉज़िटिव

Getty Images Copyright: Getty Images लंदन से भारत आई एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सोमवार को छह यात्री कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. ये फ्लाइट सोमवार दोपहर 11:30 बजे राजधानी दिल्ली पहुंची. यहां सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें छह यात्री संक्रमित पाए गए. लंदन से आने वाला एक दूसरा विमान मंगलवार सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचा है. जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नॉस्टि सेंटर की संस्थापक डॉक्टर गौरी अग्रवाल के मुताबिक यात्रियों का टेस्ट किया जा रहा है. गौरी अग्रवाल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, “अब तक लगभग 100 टेस्ट पूरे हो चुके हैं. कोई पॉज़िटिव नहीं पाया गया है. आज रात दो और यात्री विमान आने वाले हैं.” वहीं, ब्रिटेन से कोलकाता पहुंची एक फ्लाइट में भी दो यात्री कोरोना से संक्रमित मिले हैं. 222 यात्रियों के साथ एक विमान रविवार रात को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा था. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “25 यात्रियों के पास उनकी कोविड जांच रिपोर्ट नहीं थी. उन्हें नज़दीकी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया और उनका कोरोना वायरस टेस्ट...

मैं नपुंसक हूँ लेकिन मेरे तीन बच्चे हैं , पढ़ें पूरी स्टोरी

ये कहानी ब्रिटेन में रहने वाले एक ऐसे शख़्स की है जो एक सफल व्यवसायी हैं. वे तीन बच्चों के पिता हैं जिनमें से दो जुड़वा लड़कों की उम्र 19 साल और बड़े लड़के की उम्र 23 साल है. लेकिन साल 2016 में एक डॉक्टरी जांच के दौरान इस शख़्स को पता चला कि वह एक ऐसी बीमारी से ग्रसित है जिसकी वजह से वह कभी बाप नहीं बन सकते थे. ये बात सुनने में अजीब लग सकती है. साल 2016 में जब रिचर्ड मैसन को अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला तो उन्हें बेहद हैरानी हुई. इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से एक बार फिर जांच करने को कहा. null आपको ये भी रोचक लगेगा पाकिस्तान में क्यों सुर्ख़ियां बटोर रहे हैं बीजेपी नेता नितिन गडकरी : उर्दू प्रेस रिव्यू जेब में सोने की खान लेकर चलते हैं आप 'मायावती किन्नर से भी बदतर': बीजेपी महिला नेता का विवादित बयान वो हाईवे जिस पर चलना ख़तरा मोल लेने से कम नहीं null इस टेस्ट रिपोर्ट के नतीजों ने रिचर्ड की ज़िंदगी बदलकर रख दी. उन्होंने अपनी पत्नी पर केस दर्ज कराया जिसके बाद उनकी पत्नी को ढाई लाख पाउंड देने का आदेश मिला है, लेकिन इस क़ानूनी मामले में उन्हें...