नांबी नारायणन: जासूसी स्कैंडल जिसने एक वैज्ञानिक का करियर तबाह कर दिया
सौतिक बिस्वास बीबीसी न्यूज़, त्रिवेंद्रम इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट VIVEK NAIR Image caption नांबी नारायणन कल्पना कीजिए कि एक नाटकीय लम्हे में आपकी पूरी ज़िंदगी बदल जाए. 25 साल पहले ऐसा ही कुछ भारत के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के साथ हुआ, जब पुलिस अधिकारियों ने उनका दरवाज़ा खटखटाया. वो सर्दियों की दोपहर थी. केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम की संकरी गली में बसे एक घर पर तीन पुलिस अधिकारी पहुंचे. नांबी नारायणन याद करते हैं कि कि तीनों पुलिस अधिकारी उनके साथ विनम्रता और सम्मान से पेश आ रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने अंतरिक्ष वैज्ञानिक नारायणन को बताया कि उनके बॉस (डीआईजी) उनसे बात करना चाहते हैं "क्या मैं अंडर अरेस्ट हूं?" नारायणन ने पूछा. "नहीं सर." पुलिस अधिकारी ने कहा. null और ये भी पढ़ें देविंदर सिंह: 'सर ये गेम है. आप गेम ख़राब मत करो' पिछले एक दशक में कहां से कहां पहुंची तकनीक बाबरी मस्जिद ढहाए जाने वाले मुक़दमे का अब क्