Posts

Showing posts with the label कश्मीर पर अमेरिका का रुख

कश्मीर: ट्रंप ने कहा स्थिति 'विस्फोटक', फिर की मध्यस्थता की पेशकश

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कश्मीर की स्थिति को 'विस्फोटक' और जटिल बताते हुए एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की है. डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि इस हफ़्ते के आख़िर में वह फ्रांस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. ट्रंप का कहना है कि कश्मीर एक जटिल समस्या है. उन्होंने कहा, "यहां हिंदू भी हैं और मुसलमान भी और मैं ये नहीं कहूंगा कि उनके बीच ज़्यादा मेलजोल है." "यह मसला बहुत लंबे अरसे से चल रहा है और ये एक जटिल मामला है. मैं इसमें मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा हूं. प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और मोदी से मेरे अच्छे संबंध हैं. इस हफ्ते के अंत में मैं मोदी से मुलाकात भी करूंगा." ट्रंप ने कहा कि वो भारत और पाकिस्तान के नेताओं के साथ संपर्क में हैं. null आपको ये भी रोचक लगेगा "ट्रंप जो सुबह बोलते हैं, शाम तक भूल जाते हैं" ट्रंप का ऑफ़र: इमरान ह