Posts

Showing posts from March, 2020

#Bihar_CoronaVirus_Covid19 ! पॉजिटिव की संख्या 22 हुई ।

Image
संख्या हुई 22 कोरोना: 12 घंटे में 7 संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बिहार में Covid- 19 पॉजिटिव की संख्या हुई 22 पटना । स्मार्ट रिपोर्टर, Last Modified: Wed, Apr 01 2020. 08:29 IST     खाड़ी देश से वापस लौटे पांच और युवक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ये पांचों 15 मार्च के  बाद बिहार वापस आए थे। पांचों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके रिश्तेदारों को आइसोलेट किया जा रहा है। इसके अलावा दो और पॉजिटिव मिले हैं। एक सैफ से संक्रमित हुआ था, दूसरा बेगूसराय के जिला अस्पताल में भर्ती है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार की सुबह गोपालगंज के एक युवक में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई और शाम होते-होते यह संख्या सात हो गई। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सीवान के चार संदिग्धों में कोरोना पॉजिटिव निकला और थोड़ी ही देर बाद आरएमआरआई से आई जांच रिपोर्ट में दो लोग पॉजिटिव मिले। एक गया में तो दूसरा बेगूसराय के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।  अब प्रदेश में कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या 22 हो गई है, जिसमें एक की म

#Corona_MadhyaPradesh ! मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीज़ों की संख्या हुई 86

कोरोना वायरस के मध्य प्रदेश में 20 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद से राज्य में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 86 हो गई है.

पुणे (Pune) #Nizamuddin_Markaz से लौटे लौटे 60 लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं ।

Image
निज़ामुद्दीन मरकज़ जाने वाले पुणे के 60 लोग क्वरेंटाइन में Getty Images Copyright: Getty Images पुणे के ज़िलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया है कि निज़ामुद्दीन स्थित तबलीग़ी जमात के मरकज़ में शामिल होने वाले 60 लोगों को क्वरेंटाइन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं हालांकि जांच के लिए उनके नमूने भेजे गए हैं. ज़िलाधाकरी नवल किशोर राम ने बताया कि मरकज़ के कार्यक्रम में पुणे के 130 से अधिक लोग शामिल हुए थे, इनमें से कई लोग पुणे में नहीं हैं जिनको ढूंढने की कोशिश की जा रही है. https://www.bbc.com/hindi/live/international-52115337?ns_mchannel=social&ns_source=twitter&ns_campaign=bbc_live&ns_linkname=5e840ba9a8854e067111aa2f%26%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%A8%20%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%9C%E0%A4%BC%20%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%87%20%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%A3%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A5%87%2060

कोरोना वायरस दूसरे विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी चुनौती: संयुक्त राष्ट्र महासचिव

Image
EPA Copyright: EPA पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही है. कोरोना वायरस से दुनिया में आठ लाख 57 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं. जबकि मरने वालों का आंकड़ा 42 हज़ार के पार पहुंच चुका है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेश ने कोरोना वायरस संक्रमण को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी चुनौती कहा है. उन्होंने कहा यह संक्रमण दुनिया में मंदी ला सकता है. ऐसी मंदी जो हाल के सालों में कभी नहीं देखी गई. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित समाजिक और आर्थिक प्रभाव के संदर्भ में जारी की गई एक रिपोर्ट के दौरान यह बात कही. संक्रमण के सबसे अधिक मामले अमरीका में हैं. यहां एक लाख 88 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं. जबकि तीन हज़ार आठ सौ से अधिक लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. इटली में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है. यहां अब तक 12 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमरीका और इटली में मरने वालों की संख्या चीन से भी अधिक है. जहां वुहान शहर से इस वायरस की शुरुआत हुई थी. अमरीका में हर चार नागरिक में से तीन लॉकडाउन में हैं. अमरीका में