#Bihar_CoronaVirus_Covid19 ! पॉजिटिव की संख्या 22 हुई ।
संख्या हुई 22 कोरोना: 12 घंटे में 7 संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बिहार में Covid- 19 पॉजिटिव की संख्या हुई 22 पटना । स्मार्ट रिपोर्टर, Last Modified: Wed, Apr 01 2020. 08:29 IST खाड़ी देश से वापस लौटे पांच और युवक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ये पांचों 15 मार्च के बाद बिहार वापस आए थे। पांचों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके रिश्तेदारों को आइसोलेट किया जा रहा है। इसके अलावा दो और पॉजिटिव मिले हैं। एक सैफ से संक्रमित हुआ था, दूसरा बेगूसराय के जिला अस्पताल में भर्ती है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार की सुबह गोपालगंज के एक युवक में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई और शाम होते-होते यह संख्या सात हो गई। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सीवान के चार संदिग्धों में कोरोना पॉजिटिव निकला और थोड़ी ही देर बाद आरएमआरआई से आई जांच रिपोर्ट में दो लोग पॉजिटिव मिले। एक गया में तो दूसरा बेगूसराय के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। अब प्रदेश में कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या 22 हो गई है, जिसमें एक की म