Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Land paper || Documents

बिहार में अब 72 घंटे में मिलेगा आपको जमीन के कागजात

  बिहार में अब 72 घंटे में मिलेगा आपको जमीन के कागजात, इस प्रक्रिया से आपका काम होगा आसान Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने भूमि कागजात की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है. अब किसान और आम नागरिक ऑनलाइन आवेदन करके महज 72 घंटे में सत्यापित भूमि कागजात प्राप्त कर सकते हैं. इससे कागजात की उपलब्धता तेज होगी और सरकारी कामकाजी प्रक्रिया में सुधार होगा. By Anshuman Parashar |  March 20, 2025 1:16 PM     Bihar Land Survey: बिहार में किसानों और आम जनता के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. अब जमीन से जुड़े कागजात ऑनलाइन आवेदन करने पर महज 72 घंटों के भीतर उपलब्ध होंगे. खास बात यह है कि ये कागजात पूरी तरह से सत्यापित और डिजिटल हस्ताक्षरित होंगे, जिससे कागजात की वैधता पर कोई सवाल नहीं उठेगा. राजस्व विभाग की 25 प्रकार के दस्तावेजों की सेवा राजस्व विभाग ने इस नई सेवा के तहत 25 प्रकार के राजस्व दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इनमें जमाबंदी पंजी, बंदोबस्त पंजी, दाखिल-खारिज, खतियान, बीटी एक्ट की धारा 103, 106 और 108 के तहत दिए गए आदेश, सीएस/आरएस/चकबंदी, और नगर...

31 मार्च है भू-लगान जमा करने की अंतिम तारीख बता दें कि भू-लगान जमा कराने की 31 मार्च 2025 अंतिम तारीख है. इससे पहले जमीन का लगान जमा कराना होगा. बकाया लगान से संबंधित जमीन मालिकों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया जा सकता है. इसके बाद भी मामला आगे बढ़ता है तो नीलामी नोटिस जारी कर जमीन को नीलाम किया जा सकता है.

  हिंदी न्यूज़   राज्य   बिहार   Bihar Land News: बिहार के जमीन मालिक ध्यान दें! विभाग ने भू-लगान को लेकर कही ये बात Bihar Land News: बिहार के जमीन मालिक ध्यान दें! विभाग ने भू-लगान को लेकर कही ये बात एबीपी बिहार डेस्क Updated at:  15 Mar 2025 09:45 AM (IST) Edited By:  अजीत कुमार Bihar Land News: भू-लगान का भुगतान नहीं करने पर जमीन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. उनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया जा सकता है. पढ़िए खबर. (किसान, फाइल फोटो) NEXT PREV Bihar News:  बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राज्य के सभी भूस्वामियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. ये सूचना उन लोगों के लिए है जिन्होंने अभी तक अपना भू-लगान का भुगतान नहीं किया है. विभाग ने बीते शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मार्च का महीना आ गया! क्या आपने भू-लगान का भुगतान किया? अगर नहीं, तो आज ही ऑनलाइन भुगतान कर अपनी जमीन की मिल्कियत पक्की करें."  31 मार्च है भू-लगान जमा करने की अंतिम तारीख बता दें कि भू-लगान जमा ...