Posts

कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच इतनी मुश्किल क्यों है ?लैब में काम करने वाले भी खांस या छींक सकते हैं. इससे ना सिर्फ़ वहां काम करने वाले, बल्कि वहां रखे सैम्पल भी संक्रमित हो सकते हैं. इसका नतीजा ये भी हो सकता है कि जिस मरीज़ के सैम्पल निगेटिव हैं, वो लैब कर्मचारी के खांसने से संक्रमित होकर पॉज़िटिव हो जाए. लैब में बिल्कुल सही ढंग से जांच कराने के लिए तजुर्बेकार लैब इंचार्ज की बहुत ज़रूरत है. लेकिन बदक़िस्मती से बहुत से देशों में ऐसे लैब इंचार्ज की भारी कमी है.