Posts

Showing posts with the label #UP#JhansiDistrict#Social Boycott#KhapPanchayat

अंतरजातीय विवाह की 'सज़ा' दी गोबर खाओ

Image
समीरात्मज मिश्र झांसी से, बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट SAMIRATMAJ उत्तर प्रदेश के झांसी ज़िले में खाप पंचायत ने सामाजिक बहिष्कार को ख़त्म करने के बदले एक दंपती को गोबर खाने और गोमूत्र पीने का फ़रमान सुनाया है. ऐसा न कर पाने पर पाँच लाख रुपए का अर्थदंड देने का आदेश दिया है. हालांकि, पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर पंचों को हिदायत दी है और छह लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी की है. पंचायत की नज़र में दंपती का अपराध यह है कि उन्होंने अंतरजातीय विवाह किया है. मामला झांसी ज़िले के प्रेमनगर इलाक़े के ग्वालटोली का है. यहां के रहने वाले भूपेश यादव ने क़रीब पांच साल पहले आस्था जैन से अंतरजातीय विवाह किया था. भूपेश यादव ने बीबीसी को बताया कि यह शादी दोनों ही परिवारों की रज़ामंदी से हुई थी लेकिन समाज के लोगों को यह पसंद नहीं थी, इसलिए उन्हें समाज से बाहर कर दिया गया. इमेज कॉपीरइट SAMIRATMAJ क्या कर रहा है प्रशासन भूपेश यादव के मुताबिक़, "समाज