Posts
Showing posts with the label BIG BREAKING NEWS
#PATNA_K_Phoolwari_Sharif k ASP k Karname ki Charcha
- Get link
- Other Apps
यूपी के बिजनौर में खो-खो खिलाड़ी की बर्बर हत्या, बलात्कार की आशंका
- Get link
- Other Apps
शहबाज़ अनवर बिजनौर से, बीबीसी हिंदी के लिए 12 सितंबर 2021 अपडेटेड 57 मिनट पहले इमेज स्रोत, FAMILY PICTURES उत्तर प्रदेश के बिजनौर रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार को दोपहर दो बजे के आस-पास एक युवती का शव पाया गया. युवती की पहचान रेलवे स्टेशन के पास ही सर्वोदय कॉलोनी में रहने वाली और राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो खिलाड़ी रहीं 24 साल की बबली रानी के तौर पर की गई. बबली की बड़ी बहन ललिता बताती हैं, "मेरी बहन शुक्रवार सुबह 11:40 पर घर से निकली थी लेकिन बाद में उसका शव रेल पटरी पर पड़े होने की सूचना मिली." घटना की सूचना के बाद जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता भी मौके पर पहुंची थीं. अपर्णा गुप्ता ने बताया, "शव का पोस्टमार्टम हमने करा दिया है. बलात्कार की रिपोर्ट के बारे में अभी मेरे पास जानकारी नहीं है." "परिजनों ने बबली के साथ बलात्कार की आशंका व्यक्त की थी. ऐसे में उनकी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किया गया है. बलात्कार की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. यह मामला सिविल पुलिस को ट्रांसफ़र किया जा रहा है." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड स
इंस्पेक्शन में गायब मिले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा शिक्षा निदेशालय काटेगा सैलरी, जानें इसकी वजह
- Get link
- Other Apps
हिन्दुस्तान ब्यूरो , पटना Last Modified: Fri, Aug 20 2021. 07:03 AM IST राज्य के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी और उनके अधीनस्थ अफसरों के स्कूल इंस्पेक्शन में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों व कर्मियों को शिक्षा विभाग ने वेतन कटौती का दंड दिया है। 9 से 13 अगस्त के निरीक्षण में बिना सूचना के गायब रहने वाले 18 जिलों के कुल 165 शिक्षकों-कर्मियों का ‘नो वर्क-नो पे’ के सिद्धांत पर वेतन कटौती का निर्णय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने लिया है। सबसे अधिक रोहतास जिले के 67 शिक्षक व कर्मी 9 से 13 अगस्त के बीच अनुपस्थित पाए गए। मुंगेर के 16, लखीसराय के 10, पटना के 6, गया के 2, जहानाबाद के 1, औरंगाबाद के 11, मुजफ्फरपुर के 6, पूर्वी चंपारण के 6, शिवहर के 11, समस्तीपुर के 4, सहरसा के 6, पूर्णिया के 2, अररिया के 9, बांका के 1, शेखपुरा, खगड़िया और बेगूसराय के 2-2 शिक्षक व कर्मी गायब मिले। बिहार से और जगदानंद और तेजप्रताप में छिड़ी जुबानी जंग, तेजस्वी बोले- घबराने की बात नहीं, हम हैं, लालू प्रसाद हैं तो सब ठीक हो जाएगा Fri, Aug 20 2021. 07:03 AM IST पटना: ह