Posts

Showing posts with the label Rajasthan_Congress_Government_Crisis(राजस्थान कांग्रेस सरकार संकट )

राजस्थान संकट: सचिन पायलट बीजेपी में लैंड करेंगे, कांग्रेस में ही रहेंगे या कहीं और है ठिकाना

Image
अपूर्व कृष्ण बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट NURPHOTO सचिन पायलट की नाराज़गी से राजस्थान की राजनीति में जो हलचल मची है, उसकी पटकथा इस गणित पर टिकी है - विधानसभा सीटें कितनी हैं - 200 सरकार बनाने के लिए कितनी संख्या चाहिए - 101 कांग्रेस के पास कितनी संख्या है - अपने 107 विधायक + 15 निर्दलीय  व  अन्य = 122 बीजेपी के पास कितनी संख्या है - 73 + 3 सहयोगी = 76 null और ये भी पढ़ें अशोक गहलोत ने दिखाई ताक़त, सचिन पायलट को संदेश, बीजेपी के अमित मालवीय ने उठाए सवाल राजस्थान में 'को-पायलट' बने सचिन पायलट की पूरी कहानी कांग्रेस के सचिन अब क्या बीजेपी के लिए 'बल्लेबाज़ी' करेंगे? राजस्थान में चल रहा सियासी ड्रामा आख़िर क्या है, कब और कैसे शुरू हुआ? null. यानी कांग्रेस के पास अभी बहुमत है, बीजेपी के पास नहीं है. और ये तस्वीर पलट सकती है कि नहीं, आज राजनीति के गलियारों में चर्चा इसी एक सवाल की होती रही है , साथ ही इस सवाल की कि