जेट एयरवेज़ के कर्मचारी ने की आत्महत्याः पांच बड़ी ख़बरें
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES वित्तीय संकट के चलते अस्थायी तौर पर बंद हुई भारतीय एयरलाइन जेट एयरवेज़ के एक वरिष्ठ तकनीकी कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक 53 साल के शैलेष कुमार सिंह बीते तीन सालों से पेट के कैंसर से पीड़ित थे. बीते चार महीनों में उनकी हालत और ख़राब हो गई थी. पुलिस के मुताबिक सिंह को इस साल मार्च से सैलरी नहीं मिली थी. वो अस्पताल में भर्ती थे. शुक्रवार को ही उन्हें घर लाया गया था और उन्होंने उसी दिन दोपहर में चौथी मंज़िल से कूदकर जान दे दी. शैलेष सिंह का बड़ा बेटा भी जेट एयरवेज़ में ही काम करता है. उसे भी सैलरी नहीं मिली है. जेट एयरवेज़ के कई कर्मचारियों ने वित्तीय संकट के चलते तनाव में होने की बात कही है. जेट के वित्तीय संकट के सामने आने के बाद ये किसी जेट कर्मचारी की आत्महत्या का पहला मामला है. पेप्सीको-किसान विवाद, सरकार आई साथ इमेज कॉपीरइट PEPSICO INDIA गुजरात में आलू की पंजीकृत क़िस्म उगाने के चलते मुक़दमा झेल रह