Posts

Showing posts from December, 2014

एम्स के डॉक्टर गरीबों के जान से खेलने लगे ? केवल बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों के चमचों और बेलचों को इलाज में मिल रही सहूलत ?

मोदी सरकार में बहक गया एम्स के डॉक्टर ? एम्स के डॉक्टर गरीब मरीजों की जान से खेलने लगे Posted on 3rd Dec 2014 19:51:42 क्या आपको पता है मोदी सरकार के आते ही एम्स के डॉक्टर गरीबों की जान से खेलने लगे हैं ? नहीं तो जान लीजिये ............... सूत्रों के अनुसार बिहार के पी एम सी एच से एक छोटी बच्ची जिसके हार्ट में सुराख है । जिसे फ़ौरन ऑपरेशन की जरुरत है , एम्स के डॉक्टर लगभग तीन माह से ऑपेरशन करने की बजाये जान बुझ कर टहला रहे । 29 सप्तेम्बर 2014 को 19 घंटे लगातार खड़ा कराने के बाद उसका रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था यानी उसका कार्ड बना । जान बुझ कर लंबी जांच कराई गयी जबकि बिहार के एक मसहूर प्राइवेट हॉस्पिटल जिवक ने इको करा कर ये साफ़ कर दिया था की बच्ची के हार्ट में प्रॉब्लम हैं और उसको 2 स्टेज में ऑपरेशन करना होगा । लेकिन जीवक हॉस्पिटल की महँगी फीस के कारण वहां उस 4 माह की बच्ची का ऑपरेशन और आगे का इलाज नहीं हो पाया घर वाले pmch के चाइल्ड एमर्जेंसी में एडमिट कराये और फिर वहां से रेफर होकर AIIMS आई और बच्ची का इलाज यानी ऑपरेशन अब तक नहीं । 29 सेप्टेम्बर को dr r juneja ने स्टार्ट