मोहम्मद अख़लाक मॉब लिंचिंग: अभियुक्तों के ख़िलाफ़ केस वापस लेने की यूपी सरकार की अर्ज़ी पर कोर्ट का फ़ैसला आया
#akhlaqsaifi #danish #moblynching #uttarpradesh #Dadricase #bisahdavillage #stateplea #additionaldistrictjudge #saurabhdwivedi #saurabh #judge #sessionscourt --------------------------------------------------------- मोहम्मद अख़लाक मॉब लिंचिंग: अभियुक्तों के ख़िलाफ़ केस वापस लेने की यूपी सरकार की अर्ज़ी पर कोर्ट का फ़ैसला आया इमेज स्रोत, Getty Images इमेज कैप्शन, 28 सितंबर, 2015 को भीड़ ने मोहम्मद अख़लाक के घर पर हमला कर दिया था उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक कोर्ट ने राज्य सरकार की उस अर्ज़ी को ख़ारिज कर दिया है, जिसमें 2015 के दादरी लिंचिंग केस में सभी अभियुक्तों के ख़िलाफ़ केस वापस लेने की बात कही गई थी. मोहम्मद अख़लाक की हत्या और उनके बेटे दानिश को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में फ़िलहाल 18 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. 28 सितंबर, 2015 को भीड़ ने मोहम्मद अख़लाक के घर पर हमला कर दिया था. आरोप था कि उन्होंने अपने घर में बीफ़ रखा था. भीड़ के हमले में मोहम्मद अख़लाक की मौत हो गई थी. मोहम्मद अख़लाक के परिवार के वकील मोहम्मद यूसुफ़ सैफ़ी ने बीबीस...