ऑन ड्यूटी दाढ़ी रखने की मुस्लिम पुलिसकर्मी की मांग पर बोला कोर्ट .....
होम न्यूज़ इंडिया 'ये पैगंबर मोहम्मद का हुक्म है', ऑन ड्यूटी दाढ़ी रखने की मुस्लिम पुलिसकर्मी की मांग पर बोला कोर्ट 'ये पैगंबर मोहम्मद का हुक्म है', ऑन ड्यूटी दाढ़ी रखने की मुस्लिम पुलिसकर्मी की मांग पर बोला कोर्ट News Link https://www.abplive.com/news/india/muslim-policemen-can-keep-beard-on-duty-madras-high-court-allowed-on-abdul-khadar-ibrahim-2739424 एबीपी न्यूज़ डेस्क Updated at: 17 Jul 2024 03:08 PM (IST) Edited By: Neelam Rajput मद्रास के पुलिसकर्मी अब्दुल खादर इब्राहिम ने दाढ़ी रखने पर दंडित किए जाने के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. उनके वेतन वृद्धि पर दो साल के लिए रोक लगा दी गई थी. ड्यूटी पर दाढ़ी रखने की मद्रास हाईकोर्ट ने मुस्लिम पुलिसकर्मियों को दी इजाजत NEXT PREV मद्रास हाईकोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए मुस्लिम पुलिसकर्मी के ड्यूटी पर दाढ़ी रखने के फैसले का बचाव किया है. कोर्ट ने कहा कि भारत विविध धर्मों और रीति-रिवाजों का देश है और अल्पसंख्यक समुदायों खासतौर पर मुस्लिम कर्मचारियों को दाढ़ी रखने पर दंडित नहीं किया जा सकता है. एक पुलिसकर्मी