#UIDAI का नया नियम- बिना वैलिड डॉक्यूमेंट के बदले #_Aadhaar में अपनी डिटेल्स, अब चलेगा ये सर्टिफिकेट
आधार (Aadhaar) जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI ने आधार में नाम, एड्रेस और जन्म तिथि बदलने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अगर आपके पास कोई सही सर्टिफिकेट नहीं है तो भी आप आधार में आपनी ये जरूरी जानकारी अपडेट कर सकते हैं. NEWS18HINDI LAST UPDATED: JANUARY 17, 2020, 1:21 PM IST नई दिल्ली. आधार (Aadhaar) जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI ने आधार में नाम, एड्रेस और जन्म तिथि बदलने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत अगर आपके पास नाम, एड्रेस और जन्म तिथि बदलने के लिए कोई सही सर्टिफिकेट नहीं है तो भी आप आधार में आपनी ये जरूरी जानकारी अपडेट कर सकते हैं. इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए UIDAI ने आधार पर एक स्टैंडर्ड फॉर्मेट तैयार किया है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. सरकारी संस्था ने कहा है कि बिना वैलिड डॉक्यूमेंट के अब बस इस सर्टिफिकेट के साथ आप आधार में अपनी जानकारी बदल सकेंगे. UIDAI की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अब आधार में किसी भी बदलाव के लिए अब आपको ग्रुप ए और ग्रुप बी गजेटेड ऑफिसर/गांव के प्रधान/अ