कोरोना क्या नासा ने भारत की तालियां सुनी थी? -फ़ैक्ट चेक | एक पॉपुलर व्हाट्सएप मैसेज में दावा किया गया कि जब भारतीयों ने देश की इमर्जेंसी सर्विसेज में काम करने वालों को धन्यवाद देने के लिए मार्च में तालियां बजाईं. इसकी वजह से ऐसी ध्वनि पैदा हुई जिसे नासा के सैटेलाइट्स ने सुना. इसकी वजह से कोरोना वायरस को वापसी करनी पड़ी. आवाजें इतनी दूर तक? यह मैसेज दो हफ़्ते पुराना है, लेकिन हम ऐसे लोगों को जानते हैं जो कि अभी भी इसे साझा कर रहे हैं. ऐसा तब है जबकि भारत सरकार इसे सिरे से खारिज कर चुकी है.
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए बीबीसी की फ़ैक्ट चेक टीम कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही कुछ बेहद लोकप्रिय झूठी और गुमराह करने वाली ख़बरों की सत्यता और प्रामाणिकता की जांच करती हैं. जैक गुडमैन ऐसी ही कुछ ख़बरें लेकर आए हैं जिन्हें बीबीसी मॉनिटरिंग, ट्रेंडिंग और रियलिटी चेक ने ख़ारिज कर दिया. जेफ़ बेजोस ने ऐसा तो नहीं कहा था कोरोना वायरस को लेकर आपको शायद बिल गेट्स का वह मैसेज याद हो जो वास्तव में उन्होंने लिखा ही नहीं था. यहां हम ऐसा ही एक फ़ेक मैसेज लेकर आए हैं जिसे एक और अरबपति का बताकर फैलाया जा रहा है. यह ख़बर जेफ़ बेजोस के बिल गेट्स को लेकर एक ऐसे बयान से जुड़ी हुई है जो उन्होंने दिया ही नहीं. अमेज़ॉन ने भी पुष्टि की है कि यह बयान फ़र्जी है. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरसः क्या 5G टेक्नॉलॉजी से भी संक्रमण फैल सकता है? कोरोना वायरस को रोकने में जुटा फ़ेसबुक? कोरोना वायरस: ब्रूफ़ेन लेना सही है या नहीं - फ़ैक्ट चेक कोरोना वा