पाकिस्तान की शह पर कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाली की पैरवी कर रहा था OIC, भारत ने खूब सुनाया
https://navbharattimes.indiatimes.com/world/uae/oic-urges-india-to-reinstate-article-370-in-kashmir-know-response-of-indian-ministry-of-external-affairs/articleshow/85078487.cms Priyesh Mishra | Curated by प्रियेश मिश्र | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 5, 2021, 11:30 PM ओआईसी ने कहा कि वह इस्लामिक शिखर सम्मेलन और ओआईसी विदेश मंत्रियों की परिषद के निर्णयों और प्रस्तावों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार और वहां के लोगों के प्रति एकजुटता को दोहराता है। ओआईसी के महासचिव कार्यालय ने भारत पर कश्मीर में जनसांख्यिकी को परिवर्तित करने का आरोप भी लगाया। हाइलाइट्स भारत से कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की मांग कर रहा ओआईसी पाक के शह पर ओआईसी ने फिर कश्मीर मुद्दे पर यूएनएसी के प्रस्ताव का राग अलापा भारत ने ओआईसी को स्वार्थी तत्वों के बहकावे में न आने की नसीहत दी वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप ओआईसी और पाकिस्तान दुबई/नई दिल्ली पाकिस्तान की शह पर इस्लामिक देशों का संगठन ओआईसी ने फिर एक बार कश्मीर मामले में हस्तक्षेप किया है। कश्