Posts

Showing posts with the label #Bihar

18 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद शाम सात बजे तक ही खुलेंगी दुकानें रेस्तरां, होटल और ढाबा में क्षमता से 25% का ही इस्तेमाल होगा सिनेमा हॉल में क्षमता का 50% ही उपयोग होगा आम लोगों के लिए धार्मिक स्थल बंद रहेंगे सरकारी और निजी दफ्तरों में 33% कर्मियों की उपस्थिति होगी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी

Image
  कोरोना का कहर: बिहार में सात बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, 18 अप्रैल तक के लिए बंद हुए स्कूल-कॉलेज लाइव हिंदुस्तान,पटना  | Published By: Sneha Baluni Updated: Fri, 09 Apr 2021 08:02 PM अ + अ - ऐप पर पढ़ें बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने 11 अप्रैल तक स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया हुआ है। अब इसकी अवधि एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है। यानी अब 18 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा 30 अप्रैल तक सभी दुकान और प्रतिष्ठान शाम सात बजे तक ही खुलेंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार  ने शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में एक और हफ्ते के लिए स्कूल और कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया गया। नीतीश ने कहा, 'बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर बात हुई। कोरोना वैक्सीनेशन का काम बिहार में तेजी से हो रहा है और अब जिलों को यह निर्देश दिया गया है कि कोरोना वायरस जांच में तेजी लाई जाए। रोज

बिहार में नीतीश कुमार के 'ग़ुस्से' की इतनी चर्चा क्यों है?

Image
  नीरज प्रियदर्शी बीबीसी हिन्दी के लिए, पटना (बिहार) से 2 घंटे पहले इमेज स्रोत, PARWAZ KHAN/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES "हम बोल रहे हैं, आप बीच में बोलिएगा क्या? जब मैं खड़ा हूं तो आप बैठ जाइए." ग़ुस्से से तमतमाया चेहरा बनाए उंगली दिखकार धमकाने के अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार विधानपरिषद में विपक्षी सदस्य को इस तरह फटकारने की खबर आजकल बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा में है. चर्चा इतनी ज्यादा होने लगी है कि विधानसभा में मंगलवार को राजद के महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन ब्लड प्रेशर मापने की मशीन और आला लेकर पहुंच गए. कहा, "ऐसा लगता है कि चाचा नीतीश जी का ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं है, वे बात-बात पर नाराज हो जा रहे हैं और विपक्ष पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. इसलिए हम उनका ब्लड प्रेशर मापने के लिए मशीन लेकर आए हैं." लेकिन यह चर्चा अब इसलिए गंभीर बनती जा रही है क्योंकि ऐसा पहली मर्तबा नहीं हुआ जब सदन के अंदर नीतीश कुमार गुस्से में दिखे हों. हाल के दिनों में सदन के अंदर और बाहर कई ऐसे मौक़े आए हैं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें तेजस्वी विधानस