Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Rahul Gandhi

Rahul Gandhi के खिलाफ अफ़वाह इतना फैलाया क्यों जा रहा ?

 

Zaroor sunein pura video

 

information jo Aap ko bhi janni chahiye

 

......लेकिन जब बात देश चलाने की हो तो कांग्रेस पार्टी का नाम आता है ।

जंग में हथियार नहीं जिगरा काम आता है ... जिंदगी में पैसा नहीं हुनर काम आता है.. यूं तो कई नाम आते हैं मेरी जुबान पर लेकिन जब बात देश चलाने की हो तो #कांग्रेस #पार्टी का नाम आता है. @INCIndia @rohanrgupta . @GouravVallabh @GauravPandhi @lalitnagarmla @ManojMehtamm @DrSanjeevRajp4 pic.twitter.com/wBXLEvAy78 — Ranjana Singh INC (@RanjanaINC) April 18, 2020

आखिर राहुल गांधी का आईडिया काम आया ।

5 दिन पहले कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी ने भारतीय कम्पनियों को बाहरी कम्पनियों द्वारा टेकओवर करने की बात उठाई थी। भाजपा के कई जोकरई करने वाले नेता तब मजाक उड़ा रहे थे। आज बाकायदा पत्र निकाल के भारत सरकार ने उस बात को मान लिया। pic.twitter.com/M5GTpvHwe2 — UP Congress (@INCUttarPradesh) April 18, 2020

#CoronaVirus - कॉंग्रेस शासित राज्य: राजस्थान,पंजाब, छत्तीसगढ़ और पुदुच्चेरी की उपलब्धियां गिनाते राहुल गांधी।

कॉंग्रेस शासित राज्य: राजस्थान,पंजाब, छत्तीसगढ़ और पुदुच्चेरी #Covid19 का डटकर सामना कर रहे हैं। नए, विशेष अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं, जैसे छत्तीसगढ़ में यह 200 बेड का विशेष-कोरोना अस्पताल जो मात्र 20 दिन में इलाज के लिए तैयार किया गया है।जहाँ चाह, वहाँ राह। pic.twitter.com/RYs1sayphB — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2020

#Mr_Modi & #RahulGandhi के साथ Media का दो अलग अलग अंदाज ?

Anam Sultan Khan @AnamIYC राहुल गांधी जब मीडिया के सामने आते हैं तो उनसे पूछा जाता है - संकट से कैसे उबारा जाए, क्या रोडमैप होना चाहिए ? मोदी जी पिछली बार मीडिया में सामने आए थे तो उनसे पूछा गया था - आप आम काट कर खाते हैं या चूस कर ?? # RealLeadersTakeQuestions 12 2:17 PM - Apr 17, 2020 Twitter Ads info and privacy See Anam Sultan Khan's other Tweets

राहुल गांधी का यही अंदाज़ ए बयां लोकसभा चुनाव 2019 के पहले होता तो आज नजीता कुछ और ही होता

मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं' इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में सरकार की आर्थिक नीतिओं के विरोध में बुलाई गई एक रैली में अपने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान का ज़िक्र करते हुए फिर कहा है कि वो अपने बयान के लिए माफ़ी नहीं माँगेंगे. उन्होंने रामलीला मैदान में कहा,"मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है. मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं सच्चाई के लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा. मर जाऊंगा लेकिन माफ़ी नहीं माँगूंगा." उन्होंने कहा, "माफ़ी प्रधानमंत्री और उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी है. पहले अर्थव्यवस्था हमारी शक्ति थी...है नहीं थी. पहले 9 फ़ीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट थी और आज प्याज़ पकड़े हुए हैं." राहुल गांधी ने कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर तेज़ हमले किए. उन्होंने कहा," हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी ने अकेले नष्ट कर दी. काले धन का ख़ात्मे का हवाला देकर, आपसे झूठ बोलकर नोटबंदी की. उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी)." राहुल गांधी ने साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के दम पर मीडिया म...

मोदी अंबानी और अडाणी के लाउडस्पीकर हैं: राहुल

16 अक्तूबर 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट @INCINDIA द हिन्दू में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के यवतमाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों के क़र्ज़ माफ़ करने का वादा किया था लेकिन उन्होंने उस पैसे को कॉर्पोरेट टैक्स में छूट देने में लगा दिया. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अंबानी और अडाणी जैसे अरबपतियों के लाउडस्पीकर हैं. इमेज कॉपीराइट @INCIndia @INCINDIA राहुल ने कहा, ''इस देश की अर्थव्यवस्था को कौन चला रहा है? देश की अर्थव्यवस्था अडाणी और अंबानी के कारण नहीं है बल्कि किसानों, मज़दूरों और छोटे व्यापारियों के कारण है. जीएसटी ने लोगों की कमर तोड़ दी है. बीजेपी सरकार ने एक दिन में 1.25 लाख करोड़ का कॉर्पोरेट टैक्स माफ़ कर दिया. पिछले पाँच सालों में इस सरकार ने गिने-चुने उद्योगपतियों के 5.5 लाख करोड़ टैक्स माफ़ किए हैं. म...

राहुल गांधी ने इस्तीफ़े की पेशकश के बाद पहली बार तोड़ी 'चुप्पी'

इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया है. शनिवार को कांग्रेस के लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित 52 सदस्यों और राज्यसभा सांसदों ने संसद के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में सोनिया को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना. संसदीय दल में लोकसभा और राज्यसभा सदस्य होते हैं. विज्ञापन यह दल शनिवार को लोकसभा के लिए अपना नेता चुनेगा और संसद के आने वाले सत्रों के लिए रणनीति तय करेगा. छोड़िए ट्विटर पोस्ट @rssurjewala Randeep Singh Surjewala ✔ @rssurjewala Smt. Sonia Gandhi elected as the leader of Congress Parliamentary Party! She says, ‘we thank the 12.13 Cr voters for reposing faith in the Congress Party’. pic.twitter.com/H4z9i3dN8B 3,872 10:56 AM - Jun 1, 2019 Twitter Ads info and privacy 1,286 people are talking about this...