*मीटू🙋 मामले में नाना पाटेकर को मिली 👍क्लीन चीट तो भड़की😡 तनुश्री दत्ता*
कुछ महीने पहले ही तनुश्री दत्ता ने मीटू मूवमेंट के तहत नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे। तनुश्री के मुताबिक नाना ने उनसे फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर बदतमीजी की थी। कुछ देर पहले ही खबर आई है कि इस मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चीट मिल चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो मुबंई पुलिस ने एक स्थानीय कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा है कि तनुश्री मामले में उन्हें कोई सबूत नहीं मिला है। इस वजह से नाना के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है। जहां नाना को मिले क्लीन चीट को लेकर सोशल मीडिया दो भागों में बंट चुकी है वहीं तनुश्री इस मामले में अपना रिएक्शन दे चुकी है। तनुश्री ने मुंबई पुलिस पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा है कि. 'भ्रष्ट पुलिस फोर्स और लीगल सिस्टम ने एक ऐसे इंसान को क्लीन चिट दिया है जोकि करप्ट है। नाना के खिलाफ पहले भी फिल्म इंडस्ट्री की कई महिलाएं हैरेसमेंट की शिकायत कर चुकी है।' यहां पढ़ें पूरी खबर- http://v.duta.us/GaDQEAAA