नौ दिसंबर तक सुरक्षित रखें अभियुक्तों के शव : हाई कोर्ट
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption सांकेतिक तस्वीर तेलंगाना हाईकोर्ट ने पुलिस एनकाउंटर में मारे गए रेप और हत्या के चार अभियुक्तों के शवों को सोमवार यानी नौ दिसंबर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है. हाई कोर्ट इस मामले में सोमवार को ही सुनवाई करेगा. महिला और मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों ने इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की है. हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर महबूब नगर ज़िले के चटनपल्ली गाँव में शुक्रवार सुबह हुए एनकाउंटर में मारे गए चारों अभियुक्तों को एक वेटनरी डॉक्टर से रेप और उनकी हत्या के मामले में गिरफ़्तार किया गया था. विज्ञापन हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए निर्देश में कहा है, "चारों अभियुक्तों के शवों को नौ दिसंबर की रात आठ बजे तक सुरक्षित रखा जाए." कोर्ट ने राज्य सरकार से ये भी कहा है कि शवों के पोस्टमार्टम का वीडियो भी कोर्ट में पेश किया जाए. null आपको ये भी रोचक लगेगा उन्नाव रेप पीड़ित