Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Gaya_Sherghati_Khandail

#GayaNews|| #GayaCrimeNews ||

#Duplicate_Certificate पर सक्षमता परीक्षा में आवेदन करने वाले राज्य के 860 में 49 गया के   

Executive Engineer Shergati , SDO STF Electric, JEE Cherki की मेहरबानी से Khandail के Sayeed Nagar मुहल्ले के चप्पे चप्पे से जर्जर और जानलेवा तारों हटाये जाने का आज तीसरा दिन ।।

ऐसा प्रतीत होता है विभाग एक एक कोने को खतरे से आजाद करने के लिए कमर कस चुकी है ताकि किसी की जान माल की नुकसान भविष्य में न हो   

बिजली विभाग Sherghati Gaya:- एक्सक्यूटिव इंजीनियर शेरघाटी , SDO STF Electric और JEE Cherki की कोशिशों के फलस्वरूप Khandail के Sayeed Nagar मुहल्ले के जरजर और जानलेवा तारों को बदलने का लगभग 90 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा ।।

दो दिनों तक हुआ लगतार काम ।। रोड के दक्षिण और हकीम खान के घर के ठीक पूरब की तरफ लगभग 10 % बाकी रह गया ।। उम्मीद है बिजली विभाग इसे भी करा ही देगा ।।  

#Gaya_Sherghati_Block के khandail के Sayeed Nagar में आज जरजर तारों को बदलने का काम आधा हो सका || बाकी के कल होने की उम्मीद

आज लगभग आधे घरों में बिजली विभाग की मेहरबानी से जरजर तार की बजाए केबल तार से इलेक्ट्रिक सप्लाई शुरू हो गया ।। विभाग हो सकता है बाकी बचे हुए जगहों पर कल कराए ।। इमामबाड़ा के पास के खेत में लगे पोल तक आज हो गया ।। तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है ।।    

#Gaya के शेघाटी ब्लॉक के #Khndail के #Sayeed_Nagar में जरजर और जानलेवा तारों को केबल वायर में तब्दील करने का काम शुरू ।।

#Khandail के #Sayeed_Nagar निवासी ज़फर खान के मकान के छत को छूते हुए गुजर रहा था LT तार ।। ऐसे 1100 भी गुजर रहा , मगर कुछ उचाई पर है ।। सरकार आने वाले दिनों में उसे भी बदल दे और उसे रोड के किनारे से हो कर गुजार दे बेहतर होगा ।।   ऐसे और भी जगहों को पता कर केबल वायर में प्राथमिकता के आधार पर बदल देना चाहिए जिससे कि किसी की जानमाल की नुक्सान न हो   

Damage तार को केबल तार में बदलवाने के लिए बिजली डिपार्टमेंट के JEE को देखिये कितना तेल लगाना पड़ता है ?जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान

मामला गया के शेरघाटी ब्लॉक और चेरकी पंचायत के तहत Khandail विलेज का है ।। JEE चेरकी सोनू कुमार को उनके ऑफिसियल नंबर पर कॉल कर कर के थक गया हूँ ।। डैमेज वायर की वजह कर किसी की जान गई तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होंगे ? पूरे बिहार में डैमेज वायर बदल गए मगर इस गांव में अब तक नहीं  ?  

#Gaya_Khandai_CBI ! #लावारिस_ATM...? लगता है इसकी कोई हाल चाल लेने वाला नहीं ।

ये #ScreenShot सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का यह स्क्रीन शॉट उस वक़्त ली गई जब जब दूर दराज से पैसा निकालने के लिए इस ATM का प्रयोग किया जा रहा था। ऐसा कोई पहली बार नहीं , इस ब्रांच के कैंपस में इस यह ATM यूं ही अक्सर दगाबाजी कर लोगों का दिल तोड़ता रहता है , और लगता हैं यहां के प्रबंधक को मज़ा अता है । तभी तो इस ATM और इसके आउट ऑफ ऑर्डर रहने पर भी इसकी सूझ बूझ लेने की जहमत नहीं करता , वह भी इस कोरोना से उतपन्न संकट में भी ।। ऐसे इस मामले की सूचना कॉल कर आंचलिक प्रबंधक पटना को दे दी गई है । और वहां से आश्वासन भी मिला है कि उचित कार्रवाई की जा रही ।

सुशासन की सड़क #State_Bihar_District_Gaya_Block_Sherghati_Panchayat_Bela_Village_Baniya_Baraun

#Bihar ! नीतीश कुमार कहते हैं बिहार में सुशासन की सरकार है, मगर #Bihar के #Gaya जिला के #Sherghati प्रखंड के बेला पंचायत के बनिया बरौन गांव से  जो वीडियो आई है,वह सुशासन को शर्मसार करने के लिए काफी है और हालात यह बताता है कि #बिहार में #नीतीश_कुमार की अगुवाई में चल रहा #NDA सरकार का जंगल राज । जनता पूछ रही आखिर कहां है सुशासन की सरकार ? ऐसा नहीं के गामीणों ने अपने स्तर से कुछ नहीं किया , उन्हों 2.7.2019 को BDO शेरघाटी को पत्र लिख कर बदहाल सड़क और उससे होने वाले स्कूली बच्चों_लड़कियों और महिलाओं के परेशानियों से भी अवगत कराया।मगर नतीजा सामने है । देखें सुशासन की पोल खुलती यह वीडियो ।☺️😢 नीचे देख सकते हैं ग्रामीणों के द्वारा लिखी गई BDO_Sherghati के पत्र की फ़ोटो ।

Hair & Skin Problems ! गिरते बालों तथा सभी प्रकार के चर्म रोगों में इस्तेमाल होने वाली ऑयल

Nadeem E Homoeopathic Medicare Centre Dr Kausar Nadeem BEMS (Patna)  1.Old Azimabad  Colony Patna 2.New Karimganj Gaya Details k liye Call OR WhatsApp karein 7301014009 // 9852508777     Note :-कैफियत बता कर डाक से भी दवा मंगवा सकते हैं    Jharkhand k Doctors is page par Salana 6000 k hisab se Advertisement de sakte hain.... मुझसे WhatsApp_7301014009 के जरिये जुड़ें ।। अगर झारखंड में डॉक्टर हैं और चाहते हैं कम समय में हर घर , गली मोहल्ले तक पहचान बनाना तो इस वेबसाइट पर प्रचार जरूर कराएं ।। Gaya ! #Khandail के Sayeed Nagar (Gaya) में  #E_Homeopathy से सभी रोगों ( सर्दी, खाँसी, बुखार, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, किडनी का पत्थर, पित्ताशय में पत्थर समेत तमाम छोटी बीमारियों का सस्ता इलाज़! ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करें ----8804453772 Homeopathic Doctor Gaya || Homoeopathic Treatment Gaya || Homeopathic Doctor In Cherki || Khandail || Sagahi || Saiyadih || Takiya|| Sher ghati ||Shrichak Gaya ||Bishunpra ||Vishnupura  || Best Doctor Gaya || Sardi || Kh...

चलो अजमेर चलें ! जाने की तारीख -21.2.2020 | उर्स की तारीख - 01-03-2020

राब्ता करें -7061228681  #Islam Khan , Khandail ( Cherki) Gaya

Gaya में हो रही जबरदस्त बारिश , देखिये एक झलक ।

#Gaya के Khandail में ट्रक की बैटरी की चोरी की चर्चा हर जुबान पर !

ये जो तस्वीर में लोग दिख रहे ट्रक की बैटरी की चोरी की घटना पे चर्चा कर रहे । सूत्रों ने बताया कि ट्रक का मालिक चेरकी का है , उसकी चोरों ने शेरघाटी प्रखंड के तहत आने वाले गांव #khandail में दिनांक 8 अक्टूबर की रात में ट्रक की बैटरी चोर उड़ा ले गए ।  शक की बुनियाद पर कुछ नाम भी चर्चा में आया , लेकिन कुछ तथाकथित बुद्धिजीवियों के कहने पर मामला शांत हो गया । इस मामले में मालिक ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया ।   

#बिहार_गया_प्रधानमंत्रीआवास_योजना का लाभ लेने के लिए इस गरीब और बेवा महादलित महिला को कितना देना पड़ा घूस । अंत तक देखें वीडियो तब समझ में आएगी , जब बात समझ में आएगी सुन कर बेहोश हो जाएंगे ।।