Skip to main content

Posts

Showing posts with the label EVM Hacker

देखिए क्या होने वाला था और क्या हो गया ?

 

EVM से चुनाव और उसकी विश्वनीयता ।। जरूर देखें पूरा वीडियो

 

Election aur EVM

 

राहुल गांधी ने कहा यह EVM नहीं MVM है, 'मोदी वोटिंग मशीन'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदान में इस्तेमाल होनी वाली ईवीएम पर एक बार फिर हमला किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बिहार के अररिया में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "उसका नाम ईवीएम नहीं है, उसका नाम एमवीएम है मतलब मोदी वोटिंग मशीन. मगर इस बार बिहार में युवाओं के दिल में ग़ुस्सा है, तो चाहे वो ईवीएम हो चाहे वो एमवीएम हो, गठबंधन जीतने जा रहा है." Social embed from twitter

चुनाव आयोग को पोल खुलने का डर सता रहा ?

News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन ईवीएम 'हैकिंग' करने वाले हरिप्रसाद जिनसे चुनाव आयोग नहीं मिलना चाहता बी सतीश बीबीसी तेलुगू संवाददाता 35 मिनट पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट INDIAEVM.ORG वेमुरु हरिप्रसाद आंध्र प्रदेश सरकार में तकनीकी सलाहकार हैं. इसके अलावा वो नेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. साल 2010 में हरिप्रसाद तब सुर्खि़यों में आए जब उन पर कथित तौर पर ईवीएम से छेड़छाड़ करने और ईवीएम चुराने के आरोप लगे. अब वह तेलुगु देशम पार्टी से जुड़े हैं. अब उनके नाम के साथ तेलुगु देशम पार्टी ने भारत के चुनाव आयोग को प्रस्तावित टीम का नाम सौंपा तो चुनाव आयोग ने उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताई, इसे लेकर वह एक बार फिर सुर्खि़यों में है. विज्ञापन हरिप्रसाद कहते हैं, ''किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से छेड़छाड़ की जा सकती है. इसके लिए एक रसीद होनी चाहिए. तभी हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनका द...