लालू के पथ पर रघुवंश प्रसाद सिंह, कहा: ‘ऋषि-मुनि भी खाते थे बीफ’ इन दिनों 'गोमांस' और 'बीफ' को लेकर सियासत काफी गरमायी हुई है। जिसको देखो वह 'बीफ' का सहारा लेकर अपनी गद्दी उंची करना चाह रहा है। बिहार में आरजेडी चीफ लालू यादव के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी 'बीफ' को लेकर विवादित बयान दिया है। रघुवंश का कहना है कि पहले ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे। Written by जनसत्ता ऑनलाइन priyamsinha पटना October 10, 2015 11:48 IST हमें फॉलो करें राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह। (फाइल फोटो) इन दिनों ‘गोमांस’ और ‘बीफ’ को लेकर सियासत काफी गरमायी हुई है। जिसको देखो वह ‘बीफ’ का सहारा लेकर अपनी गद्दी उंची करना चाह रहा है। बिहार में आरजेडी चीफ लालू यादव के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी ‘बीफ’ को लेकर विवादित बयान दिया है। रघुवंश का कहना है कि पहले ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे। रघुवंश के इस बयान के बाद तो विपक्षी को मान लो मौका ही मिल गया पलटवार करने का। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा क