जब इनके औतारों का ये हाल है तो बाकी का हाल का क्या पूछना ?
Published On: Sun, Nov 23rd, 2014 राज्यवार ख़बरें | By KohraMhindi खुद को ईश्वर का अवतार बताकर सिंगर से रेप करता रहा यह बाबा नई दिल्ली। बाबा रामपाल की गिरफ्फ्तारी के बाद उसकी काली करतूतें सामने आने लगी है। धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेलना और धर्म की आड़ में गंदे काम करने वाला रामपाल अकेला नहीं है। इससे पहले भी कई बाबा धर्म की आड़ में अपनी काली करतूतों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें से एक है राघवेश्वरा भारती स्वामी। समाचार पत्र एशियन एज में छपी खबर के मुताबिक भारती स्वामी खुद को राम का अवतार बताकर एक गायिका से तीन साल तक बलात्कार करता रहा। रामचंद्रपुरा मठ से जुड़े भारती स्वामी पर 47 साल की गायिका ने बलात्कार का आरोप लगाया था। गायिका का आरोप है कि स्वामी अक्टूबर 2011 से उसका यौन शोषण कर रहा था। पीडिता ने यह भी आरोप लगाया था कि खुद को राम का अवतार बताकर भारती स्वामी उसका फायदा उठाता रहा। बकौल गायिका,भारती स्वामी ने कहा था कि राम चाहते हैं कि तुम मुझे पूरी तरह समर्पित कर दो। मामला गरमाने पर जांच सीआईडी को सौंपी गई। . जांच के दौरान सीआईडी ने पीडिता का बया