Posts

Showing posts with the label Lalu Yadav

क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी? @LaluYadav_Purv_CM_Bihar

Image
 कुछ देर पहले लालू जी ने ट्वीट किया, "हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है।हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी।आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों,नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है।क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी? भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी।इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।"  यह ग़ज़ब की अमानवीय और क्रूर राजनीति है कि जितने विरोधी हैं,उन्हें खत्म कर दिया जाए।जो भी आरोप थे वे लालू यादव के खिलाफ थे।उनके सारे केस कोर्ट में हैं।कुछ में सजा पा चुके हैं।अब उनके परिवार को क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है?उनकी बेटियों और बहुओं पर कौन से आरोप हैं? उनके बेटों के ठिकानों पर छापेमारी का क्या मतलब है? लालू के लगभग सभी केस की जांच हो चुकी है, फैसले आ चुके हैं या आने वाले हैं,फिर ईडी अब क्या खोज रही है?  बीमार और वृद्ध लालू से ऐसी क्या दुश्मनी है?दुश्मनी सिर्फ इतनी है कि लालू यादव ने बिहार में इनको पन

लालू बिन बिहार की सियासत , पढ़ना न भूलें ।

Image
‘लालू यादव माइनस करके बिहार की राजनीति मुमकिन नहीं’ 25 फरवरी 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट DESHAKALYAN CHOWDHURY/AFP/GETTY IMAGES यूँ तो लालू प्रसाद यादव अपने बाथरूम में टूथ-पेस्ट से अपने दाँतों पर ब्रश किया करते थे, लेकिन जब वो लोगों से मिलने अपने बंगले के लॉन में आते थे, तो उनके हाथ में नीम की एक दातून होती थी. ये उनके दाँतों के लिए तो अच्छी थी ही, उनकी छवि के लिए भी ग़ज़ब का काम करती थी. अपनी इस छवि के लिए लालू हमेशा बहुत सचेत रहते हैं. अपनी वाक्पटुता और गंवई अंदाज़ से दर्शकों और श्रोताओं को हंसाते-हंसाते लोटपोट करने में लालू का कोई सानी नहीं है, लेकिन ये उनकी ख़ुद की बहुत क़रीने से बनाई गई छवि है, जिसके पीछे एक बहुत ही चतुर और प्रखर राजनीतिक दिमाग़ है. ADVERTISEMENT 'द मैरीगोल्ड स्टोरी- इंदिरा गाँधी एंड अदर्स' लिखने वाली कुमकुम चड्ढा बताती हैं, "लालू बेवक़ूफ़ नहीं हैं. राजनीतिक रूप से बहुत परिपक्व हैं. उनको पता है कि उन्हें क्य