फेसबुक ने बजरंग दल को ख़तरनाक संगठन मानने से इसलिए किया इनकार - प्रेस रिव्यू
15 दिसंबर 2020, इमेज स्रोत, GETTY IMAGES अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के मुताबिक़ फेसबुक इंडिया ने बजरंग दल को 'ख़तरनाक संगठन' मानने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि इससे उसके कर्मचारियों पर हमला हो सकता था और उसका कारोबार प्रभावित हो सकता था. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने ख़बर अमेरिकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग दल को ख़तरनाक संगठन में शामिल करने की मांग जून में दिल्ली के बाहर एक चर्च पर हमले के बाद से उठी थी. बजरंग दल के सदस्यों ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. हमला करने वालों का दावा था कि वो चर्च हिंदू मंदिर की जगह बनाया गया है. विज्ञापन अख़बार के मुताबिक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फेसबुक ने सनातन संस्था और श्री राम सेना पर प्रतिबंध के ख़तरे का भी ज़िक्र किया है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें अमेरिकी सांसदों ने किया किसानों का समर्थन, भारत नाराज़ - प्रेस रिव्यू कोरोना वैक्सीनः भारत में जनवरी से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन - प्रेस रिव्यू किसानों के लिए वॉशिंगटन में प्रदर्शन, गाँधी की मूर्