Posts

Showing posts with the label Bangladesh

Bangladesh के निर्माण से जुड़ी कुछ दिलचस्प यादें बता रहे हैं विनोद दुआ ।

Image
 

विजय दिवसः 13 दिन की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई और बांग्लादेश का जन्म

Image
  16 दिसंबर 2017 इमेज स्रोत, GETTY/DAVE KENNERLY DA 16 दिसंबर - भारत में ये दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. 1971 में इसी दिन पाकिस्तानी सेना ने भारत के सामने समर्पण किया था जिसके बाद 13 दिन तक चला युद्ध समाप्त हुआ. साथ ही जन्म हुआ - बांग्लादेश का. 1971 के ऐतिहासिक युद्ध में पूर्वी कमान के स्टाफ़ ऑफ़िसर मेजर जनरल जेएफ़आर जैकब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस वक़्त भारतीय सेना के प्रमुख फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने मेजर जनरल जैकब को ही समर्पण की सारी व्यवस्था करने के लिए ढाका भेजा था. 16 दिसंबर को पाकिस्तान के जनरल नियाज़ी के साथ क़रीब 90 हज़ार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने हथियार डाले थे. विज्ञापन मेजर जनरल जैकब ने ही जनरल नियाज़ी से बात कर उन्हें हथियार डालने के लिए राज़ी किया था. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें नौसेना दिवसः एडमिरल नंदा ने यूँ किया था कराची को 'तबाह' #SardarVallabhbhaiPatel ने जब सैन्य कार्रवाई के ज़रिए हैदराबाद को भारत में मिलाया-विवेचना भारतीय कैप्टन ने जिन्हें युद्धबंदी बनाया वो बाद में पाकिस्तान वायुसेना के प्रमुख बने: व