कोरोना लॉकडाउन: 100 किमी पैदल चली, घर से कुछ दूर पहले हुई मौत - प्रेस रिव्यू
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद से ही प्रवासी मज़दूरों के पलायन की ख़बरें सामने आती रही हैं. कई लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर या साइकिल से भी अपने घरों तक पहुंच रहे हैं. हालांकि शहरों से गांव लौट रहे लोगों की मुश्किलें कम नहीं हैं. द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक विशेष रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन में पैदल ही अपने घर का रुख करने वाली 12 साल की एक लड़की की मौत घर पहुंचने से पहले ही हो गई. विज्ञापन रिपोर्ट के मुताबिक, 12 साल की जमालो मडकाम करीब दो महीने पहले तेलंगाना में मिर्च की खेती में काम करने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ पहली बार घर से बाहर निकली थी. लेकिन ज़िंदा वापस नहीं लौटी. करीब 100 किमी. पैदल चलने के बाद उसकी मौत गई. अख़बार ने अधिकारियों के हवाले ले लिखा कि उसके साथ 13 अन्य लोग भी थे. 12 साल की लड़की लगातार तीन दिन तक पैदल चली और 18 अप्रैल को इलेक्ट्