कोरोना वायरस: लॉकडाउन में दी गई ढील, अब संक्रमण के ख़िलाफ़ जारी जंग का क्या होगा?
अनंत प्रकाश बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS संक्रमण की हालत जानने के लिए ज़िले का नाम अंग्रेज़ी में लिखें "हमारी हालत अभी से ख़राब है. अस्पतालों में मरीज़ ही मरीज़ हैं. कल जब और संक्रमण फैलेगा तो न जाने क्या होगा..." ये चिंता उस शख़्स की है जो बीते दो महीनों से एक स्वास्थ्यकर्मी के रूप में कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन इन सभी चिंताओं के बीच भारत सरकार ने जून महीने की पहली तारीख़ यानी सोमवार से लॉकडाउन हटाना शुरू कर दिया है. इस महीने के पहले हफ़्ते में सड़कों पर आवाजाही सामान्य होने के बाद दूसरे हफ़्ते से मंदिर-मस्जिदों और शॉपिंग मॉल जैसी जगहों पर भीड़ जुटने की संभावनाएं प्रबल संभावनाएं हैं. हालांकि, कंटेनमेंट ज़ोन निर्धारित की गई जगहों पर पाबंदियां जारी रहेंगी . लेकिन एक तरह से जब आप ये ख़बर पढ़ रहे हैं तब तक भारत के कोने कोने में लोग अपने अपने घरों से निकलकर कामकाज म