Posts

Showing posts with the label कोरोना: 13 बच्चों के पिता आइसोलेशन में

कोरोना: 13 बच्चों के पिता आइसोलेशन में, मां के कंधों पर सारी ज़िम्मेदारी

Image
Homepage Accessibility links सामग्री को स्किप करें Acc खोजे News हिंद BBC News हिंदी Navigation कोरोना: 13 बच्चों के पिता आइसोलेशन में, मां के कंधों पर सारी ज़िम्मेदारी मैरी मै बीबीसी न्यूज़, स्कॉटलैंड मैरी मैक्कूल बीबीसी न्यूज़, स्कॉटलैंड 28 अप्रैल 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger  3 साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट LESLEY MARTIN Image caption स्कॉटलैंड के सबसे बड़े परिवार में पिता रॉय हान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसके बाद से वो आइसोलेशन में हैं. कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जैसे ही देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई रॉय और एमा हान बच्चों को इसके बारे में बताने और उन्हें संभालने में लग गए. उन्होंने घर के भीतर नियम से रहने के लिए बच्चों के लिए एक रूटीन बनाया और उनके लिए अलग-अलग कार्यक्रमों की योजना बनाई. डंडी में रहने वाला हान परिवार स्कॉटलैंड का  सबसे बड़ा परिवार  हैं. रॉय और एमा के 13 बच्चों में से 10 एक साथ इसी परिवार में रहते हैं उन