बिना ट्रांज़िट रिमांड के ही कानपुर ले जाया जा रहा था- एमपी पुलिस || विकास दुबे को गुरुवार के दिन उज्जैन से गिरफ़्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया था. मध्य प्रदेश पुलिस का हवाला देते हुए द हिंदू अख़बार लिखता है कि विकास दुबे को बिना मजिस्ट्रेट से ट्रांज़िट रिमांड लिए बग़ैर ही कानपुर ले जाया जा रहा था. मध्य प्रदेश के एडीजी आदर्श कटियार के मुताबिक़, 'ट्रांज़िट रिमांड उत्तर प्रदेश पुलिस को लेना था क्योंकि उन्हें उसकी तलाश थी, ये फ़ैसला उनको करना था'. विकास दुबेइमेज कॉपीरइटANI उत्र प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने गुरूवार को कहा था कि दुबे को ट्रांज़िट रिमांड पर प्रदेश लाया जाएगा.
विकास दुबे की 'मुठभेड़' में मौत पर पत्नी और मां क्या बोलीं - प्रेस रिव्यू इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA कानपुर मुठभेड़ के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे का अंतिम संस्कार शुक्रवार देर शाम कानपुर के भैरोंघाट स्थित विद्युत शवदाह गृह मे हुआ. इस दौरान विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे, बेटा और कुछ जानने वाले मौजूद थे. मीडिया का जमावड़ा था और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम. इस दौरान जब विकास दुबे की पत्नी से इस मुठभेड़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिसने ग़लती की, उसे सज़ा मिली. हिंदुस्तान अख़बार ने इस ख़बर को छापा है. अख़बार के मुताबिक़, जब ऋचा से पूछा गया कि क्या वो मानती हैं कि उनके पति ने ग़लती की? इस पर ऋचा ने जवाब दिया- हां...हां...हां. विज्ञापन क्या विकास दुबे के साथ जो हुआ वो सही हुआ? इस सवाल के जवाब में ऋचा ने कहा, हां सही हुआ. null और ये भी पढ़ें विकास दुबे भाग रहा था तो पीठ की जगह गोली सीने में कैसे लगी - कांग्रेस विकास दुबे की मुठ