पटनाः बिहार सरकार ख़ुदा बख़्श लाइब्रेरी को क्यों तोड़ना चाहती है?
इमेज स्रोत, NEERAJ PRIYADARSHI पटना में एक एलिवेटेड रोड के लिए ऐतिहासिक ख़ुदा बख़्श लाइब्रेरी के कर्ज़न रीडिंग रूम को तोड़ने के प्रस्ताव का जमकर विरोध हो रहा है. दरअसल पटना मेडिकल कॉलेज को भारत का सबसे बड़ा अस्पताल (5462 बेड का) बनाने के लिए बिहार सरकार चाहती है कि अस्पताल तक पहुँचने का रास्ता भी सुगम हो. इसके लिए अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से पटना एनआईटी तक एक एलिवेटेड सड़क बनाने का प्रस्ताव है. वैसे तो प्रस्तावित रास्ते के बीच में अशोक राजपथ के किनारे की कई इमारतें आ रही हैं जिनको तोड़कर सड़क बनाए जाने की बात है, लेकिन उनमें से एक इमारत ख़ुदा बख़्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के लॉर्ड कर्ज़न रीडिंग रूम को तोड़ने का प्रस्ताव विवाद का केंद्र बन गया है. प्रस्ताव के मुताबिक़ नई एलीविटेड सड़क के लिए लाइब्रेरी परिसर के 64 मीटर लंबे और छह मीटर चौड़े हिस्से को अधिगृहित किया जाना है. इसमें लॉर्ड कर्ज़न रीडिंग रूम का पाँच मीटर चौड़ा और 12 मीटर लंबा हिस्सा शामिल है. विज्ञापन इमेज स्रोत, NEERAJ PRIYADARSHI ख़ुदा बख़्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी की डायरेक्टर डॉ शाइस्ता बेदार कहती हैं, "हमारे पास